ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो, बिना मांगे मिलेगा जहन्नुम का टिकट... बलरामपुर में फिर गरजे CM योगी- VIDEO
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली हिंसा पर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कानून तोड़ने वालों को सीधे 'जहन्नुम का टिकट' मिलेगा. उन्होंने साफ किया कि बेटियों की सुरक्षा, त्योहारों की शांति और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमले बर्दाश्त नहीं होंगे. योगी ने विकास कार्यों और बिना भेदभाव वाली योजनाओं का जिक्र करते हुए विपक्षी दलों को अराजकता फैलाने का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लव-जिहाद, धर्मांतरण और गो-तस्करी जैसी गतिविधियों पर लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की.;
CM Yogi on Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फिर बरेली हिंसा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिसने भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया, जो भी राह चलते राहगीर पर हमला करेगा, जो भी बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा और जो भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आगजनी करने का दुस्साहस करेगा, जो भी पर्व और त्योहारों पर उपद्रव करेगा, उसको बिना मांगे जहन्नुम में जाने का टिकट काट कर दिला देंगे. इतना पर्याप्त होगा उसके लिए... अराजकता स्वीकार्य नहीं हैं.
सीएम योगी ने कहा कि विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. गांव-गांव का विकास हो रहा है. बिना भेदभाव के सबको शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. बिना भेदभाव के युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है तो फिर यह अराजकता कैसे...
कुछ चंद लोगों को माहौल खराब करने की छूट नहीं देनी चाहिए: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ चंद लोगों को माहौल खराब करने की छूट नहीं देनी चाहिए. ये वही लोग हैं, जो उत्तर प्रदेश की भ्रष्ट सरकारों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था. ये वही लोग हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था. ये वहीं लोग हैं, जिनके कृत्यों के कारण प्रदेश में कोई निवेश नहीं आता था, कुछ उद्योग नहीं लगता था, कोई विकास का कार्य नहीं हो पाता था... और आज पिछले साढ़े 8 वर्ष के अंदर उनकी मंशा सफल नहीं हुई... अब वे नए- नए तौर-तरीके अपनाने का कार्य कर रहे हैं...
वे जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा हमारी पहले से तैयारी रहती है: सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि उन्हें यह रखना होगा कि वे जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा हमारी पहले से तैयारी रहती है... और जब भी दुस्साहस करोगे, ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पिटे हो.
अफवाह फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, संपत्ति भी होगी जब्त: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हैं, जो कभी ड्रोन के नाम पर तो कभी चोरी के नाम पर अफवाह फैलाकर समाज में भय और दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं, लेकिन याद रखें जो भी ड्रोन के नाम पर अनावश्यक लोगों के मन में भय और डर का माहौल पैदा करेगा, उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं. जो भी चोरी के नाम पर भय और दहशत पैदा करेगा, उनकी संपत्ति को जब्त करने के आदेश पहले भी जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि इसके लिए आपकी भागीदारी होनी जरूरी है.
छोटे बच्चों के हाथों में थमा दिए गए I Love Muhammad का पोस्टर: योगी
सीएम योगी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को, जिनके हाथों में कलम होनी चाहिए, जिनके हाथों में नोटबुक होनी चाहिए, विज्ञान और गणित की पुस्तकें होनी चाहिए, उनके हाथों में I Love Muhammad का पोस्टर थमा कर समाज में अराजकता का माहौल पैदा करवाया जा रहा है. इनको यह भी नहीं मालूम कि उनकी जिंदगी तो बर्बाद है ही लेकिन इन बच्चों की भी जिंदगी ये लोग बर्बाद करने पर उतारू हैं.
'गजवा-ए-हिंद' हिन्दुस्तान की धरती पर नहीं होगा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 'गजवा-ए-हिंद' हिन्दुस्तान की धरती पर नहीं होगा. अगर किसी को जहन्नुम में जाना हो तो 'गजवा-ए-हिंद' के नाम पर अराजकता पैदा करने का कुत्सित प्रयास करे. देर-सबेर 'छांगुर' जैसे हाल तो उनके भी होने ही हैं.
बलरामपुर में 825 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह बात बलरामपुर में कही, जहां उन्होंने 825 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि का चेक व प्रमाण-पत्र भी वितरित किए.
सीएम योगी ने X पर किए गए पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक तबके को उपलब्ध करवाया जा रहा है और प्रदेश में विकास कार्य एक नए सिरे से आगे बढ़ रहा है.