Begin typing your search...

मौलाना भूल गया यूपी में किसका राज है, दंगाइयों को अब उसी भाषा में जवाब मिलेगा; बरेली हिंसा पर बोले सीएम योगी

बरेली हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया. विजन 2047 कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यूपी में अब दंगाइयों और माफियाओं को उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा. योगी ने चेतावनी दी कि समाज को बांटने वालों पर बुलडोजर चलेगा और कानून-व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं होगा.

मौलाना भूल गया यूपी में किसका राज है, दंगाइयों को अब उसी भाषा में जवाब मिलेगा; बरेली हिंसा पर बोले सीएम योगी
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 27 Sept 2025 12:41 PM IST

लखनऊ में आयोजित विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को न केवल विकास योजनाओं पर चर्चा की बल्कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर भी सख्त संदेश दिया. उन्होंने हाल ही में बरेली में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में अशांति फैलाने वालों को उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा, जिसे वे समझते हैं.

सीएम योगी ने साफ कहा कि बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है. उन्होंने दावा किया कि विरोध के नाम पर शहर जाम करने और तनाव फैलाने की धमकियां दी गई थीं, लेकिन सरकार ने न तो कर्फ्यू लगाया और न ही हालात बिगड़ने दिए. बल्कि उपद्रवियों को ऐसा सबक सिखाया गया जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.

बरेली हिंसा पर सीएम की दो टूक

योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में उपद्रवियों और माफियाओं को संरक्षण मिलता था. लेकिन उनकी सरकार ने स्थिति बदल दी है. उन्होंने कहा, “2017 से पहले यही होता था. अब हमने ऐसे बैरियर खड़े कर दिए हैं कि उपद्रवी चुन-चुनकर पकड़े जाते हैं. वे जिस भाषा में समझना चाहते हैं, उसी में उन्हें समझाया गया है.”

यूपी में माफिया राज का अंत

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें हर जिले में एक-एक माफिया पैदा करती थीं और सत्ता उन्हीं के इशारों पर चलती थी. खेती तबाह थी और नौकरियों की नीलामी होती थी. ट्रांसफर-पोस्टिंग में दलालों का दबदबा था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसे अवैध कारोबार पर प्रहार किया है और अब माफिया व उनके चेले सड़कों पर चिल्लाते दिखते हैं.

भारत का गौरवशाली इतिहास याद दिलाया

कार्यक्रम में सीएम योगी ने भारत के प्राचीन वैभव की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 11वीं सदी में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 30 फीसदी हिस्सेदारी रखती थी, जो धीरे-धीरे घटती चली गई. अंग्रेजों ने भारत से 32 ट्रिलियन डॉलर का सोना लूटा और उद्योग-धंधों को नष्ट कर दिया. भारत के पास विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय और आयुर्वेद का ज्ञान था, लेकिन उपनिवेशवाद ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया.

'बुलडोजर' का जिक्र

सीएम ने एक बार फिर अपने बुलडोजर की नीति पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों के लिए ही बुलडोजर बना है. ऐसे लोगों को समाज गुमराह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.” उन्होंने चेतावनी दी कि दंगाइयों और माफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

यूपी की विकास गाथा

योगी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे और मेट्रो सेवा वाला राज्य बन गया है. 2017 से पहले केवल दो एयरपोर्ट सक्रिय थे, जबकि आज 16 एयरपोर्ट काम कर रहे हैं. जल्द ही देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भी शुरू होगा. उन्होंने कहा कि यूपी अब निवेश और रोजगार दोनों में अग्रणी है.

अपराध और दंगाइयों पर लगाम

सीएम ने कहा कि पहले दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में सम्मानित किया जाता था. पेशेवर अपराधियों के आगे सत्ता झुकती थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. अब अगर कोई दंगा करेगा तो उसे और उसकी सात पीढ़ियों को याद रहेगा. पुलिस-प्रशासन को कानून तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई का आदेश है.

विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प

अपने भाषण के अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. प्रदेश में अब तक लाखों सुझाव समर्थ यूपी पोर्टल के जरिए मिले हैं और 2047 तक छह ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया की जगह अब वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज नीति लागू की गई है.

UP NEWSयोगी आदित्‍यनाथ
अगला लेख