योगी आदित्यनाथ भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री और एक प्रमुख हिंदू नेता हैं. उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में हुआ. उनका असली नाम अजय सिंह बिष्ट है. उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित में स्नातक किया और युवा अवस्था में ही गोरखनाथ मंदिर से जुड़ गए.
योगी आदित्यनाथ ने 1994 में संन्यास लिया और महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी बने. उन्हें गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर के रूप में 2014 में नियुक्त किया गया. वे 1998 में गोरखपुर से सबसे कम उम्र के सांसद के रूप में पहली बार लोकसभा पहुंचे. इसके बाद उन्होंने लगातार पांच बार लोकसभा चुनाव जीता.
योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने कानून-व्यवस्था सुधारने, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और विकास कार्यों को तेज़ी से लागू करने पर जोर दिया. उनके शासनकाल में 'लव जिहाद' और 'गौ रक्षा' जैसे विवादास्पद मुद्दों पर भी ध्यान दिया गया.
उनकी छवि एक कठोर प्रशासक और कट्टर हिंदुत्ववादी नेता के रूप में है. उनकी नीतियां और कार्यशैली समाज के विभिन्न वर्गों में बहस का विषय रही हैं. योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, विशेषकर एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट निर्माण, पर जोर दिया. उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को निवेश और पर्यटन के लिए आकर्षक राज्य के रूप में उभारा गया है.