Begin typing your search...

हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली सरोज सरगम के 3 और साथी गिरफ्तार, 25-25 हजार रुपये का था इनाम; कौन है मास्टरमाइंड?

मीरजापुर पुलिस ने बिरहा गायिका सरोज सरगम के तीन और साथियों को मां दुर्गा और हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक गाने और टिप्पणियां पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इनमें मास्टरमाइंड राजवीर सिंह यादव भी शामिल है, जो अब तक फरार था. आरोपियों के पास से मोबाइल, कंप्यूटर, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए. सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल हुआ और पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली सरोज सरगम के 3 और साथी गिरफ्तार, 25-25 हजार रुपये का था इनाम; कौन है मास्टरमाइंड?
X
( Image Source:  X )

Mirzapur police arrest 3 more accused in Saroj Sargam case: मीरजापुर पुलिस ने मां दुर्गा और हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बिरहा गायिका सरोज सरगम के तीन और साथियों को गिरफ्तार किया है. सभी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. आरोप है कि उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं के संबंध में YouTube पर आपत्तिजनक टिप्पणियां और गाना पोस्ट किया था, उनके पास से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिंद समेत कुल 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 3 आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें 26 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम राजवीर सिंह यादव, सोनू, और शशांक प्रजापति शामिल हैं. राजवीर इस मामले का मास्टरमाइंड है . उसकी इस मामले में मुख्य भूमिका रही है. वह आपत्तिजनक साहित्य का लेखक है. उसी ने सरोज सरगम को अश्लील गाने बनाने के लिए रुपये दिए थे.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर सरोज सरगम ने मां दुर्गा और देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाने गाए और अभद्र टिप्पणियां कीं, जो वायरल हो गईं. इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची और सामाजिक एवं धार्मिक विवाद पैदा होने का खतरा बढ़ गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मडिहान थाना में शिकायत दर्ज की और जांच शुरू की. इस मामले में आरोपी सरोज सरगम के अलावा 9 अन्य लोग शामिल पाए गए. वायरल पोस्ट को 21 सितंबर को हटाया गया था. मीरजापुर पुलिस की टीम ने कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इनमें से 3 आरोपी फरार थे. आज तीनों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपी

  • राजवीर सिंह यादव - यह सीतापुर के सिधौली गांव का मूल निवासी है. इसकी उम्र 45 साल है. यह यादव शक्ति पत्रिका का संपादक और बहुजन नायक महिषासुर पुस्तक का लेखक है.
  • सोनू – यह राममिलन का भांजा है. इसकी उम्र 21 साल है. यह यूट्यूब चैनल का संचालक है. यह प्रयागराज के हंडिया थानान्तर्गत अलववों दाउदपुर का रहने वाला है.
  • शशांक प्रजापति- इसकी उम्र 34 साल है. यह मां इन्द्री स्टूडियो का संचालक है. यह प्रयागराज के थाना सराय इनायत अंतर्गत पहाड़ीपुर का रहने वाला है.

इन आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है.

आरोपियों के पास से क्या-क्या बरामद हुआ?

आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टीवी, साउंड स्पीकर, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं.

गिरफ्तारी करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में नीरज कुमार पाठक ( प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, मीरजापुर), बाल मुकुंद मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक मडिहान), राजवीर कुमार सिंह, (प्रभारी एसओजी, मीरजापुर) और मानवेन्द्र सिंह ( प्रभारी सर्विलांस सेल मीरजापुर) शामिल रहे.

UP NEWScrime
अगला लेख