मां दुर्गा को गाली देने वाली सरोज सरगम को UP पुलिस ने बुर्के में किया गिरफ्तार! नवरात्रि के दूसरे दिन ये Video हुआ था Viral
नवरात्रि के दूसरे दिन यूपी के मीरजापुर में लोक गायिका सरोज सरगम ने देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया. उसका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है जिसमें वह गाली देती नजर आ रही है जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की डिमांड और बढ़ गई है.

Who is Saroj Sargam: आज नवरात्रि का दूसरा दिन है और देशभर के कोने-कोने में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. इसी के साथ बीते कई दिनों से सोशल मीडिया में एक बिरहा गायिका सरोज सरगम जो उत्तर प्रदेश मिर्जापुर की बताई जा रही है. उसके ऊपर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आरोप है कि उसने हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनकर टिप्पणी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वायरल हो रही महिला को सरोज सरगम बताया जा रहा है और उसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है इस वीडियो में भी महिला आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग कर रही है. वहीं बता दें कि सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि सरोज सरगम को यूपी पुलिस ने बुर्के में गिरफ्तार कर लिया है. बुर्के में गिरफ्तारी की पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही साधु-संत समाज और आम जनता में आक्रोश फैल गया. हिन्दू संगठनों ने उनकी शिकायत दर्ज करवाई और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है. सरोज सरगम का यह वीडियो न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना जा रहा है, बल्कि सनातन धर्म के प्रति अपमानजनक भी बताया जा रहा है. विवाद के बाद उनके खिलाफ कई हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और उनसे न्याय की मांग की जा रही है.
साधु-संत समाज की तीखी प्रतिक्रिया
बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने कहा, “यह महिला समाज में जहर घोल रही है, यह सनातन धर्म पर घात है. ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। मोदी-योगी सरकार सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना से काम कर रही है. वहीं, यह महिला खुद को कलाकार बताकर धार्मिक आस्थाओं पर प्रहार कर रही है. महंत ने जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक भेजी जाएगी ताकि भविष्य में कोई सनातन धर्म का अपमान करने का दुस्साहस न कर सके.

वायरल वीडियो और सार्वजनिक आक्रोश
वीडियो में सरोज सरगम ने महिषासुर राक्षस को लेकर बिरहा गाया, जिसमें मां दुर्गा को लेकर विवादित टिप्पणियां शामिल थीं. इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं. कई स्थानों पर इस मामले को लेकर प्रदर्शन और विरोध दर्ज किए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री मनोज दमकल ने कहा कि इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साधक मृत्युंजय कुमार द्विवेदी ने टिप्पणी की, “समाज में जहर घोलने वाली यह लोक गायिका नहीं है.'
सरोज सरगम की गिरफ्तारी पर क्या हो रहा एक्शन?
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सरोज सरगम को यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर ये है कहां? गिरफ्तार हुई की नहीं और उसके यूट्यूब के शर्मनाक थमनेल भी शेयर कर रहे है. Bhuमिहार सागर नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सरोज सरगम हुई गिरफ़्तार ऑफिशल न्यूज़ का इंतजार क्या @mirzapurpolice प्रशाशन स्पष्ट करेगी ? वहीं एक यूजर ने लिखा कि, मैंने अब तक नवरात्रि की कोई पोस्ट नही की है और जब तक ये औरत गिरफ्तार नही होती करेंगे भी नही, ये नीच सरोज सरगम यादवों की कुलदेवी हिंदुओं की आराध्य यादवी कन्या देवी दुर्गा का अपमान कर रही है. 1 दिन में अपराधियों को पकड़ने वाली मिर्जापुर पुलिस 4 दिन से संज्ञान ही ले रही है.
(डिसक्लेमर- इन किसी दावे की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है सोशल में वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक है)