हिंदू देवी-देवताओं पर अश्लील गाने बनाकर पैसा कमाने वाली सरोज सरगम कौन? यूजर्स बोले- गिरफ्तारी नहीं हुई तो बवाल तय
सोशल मीडिया पर बिरहा गायिका सरोज सरगम को लेकर बवाल मचा है. आरोप है कि उसने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसे गाने डाले हैं जिनमें मां दुर्गा और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं. मिर्जापुर की रहने वाली सरोज सरगम पर अब तक 8 से ज्यादा FIR दर्ज हो चुकी हैं और फिलहाल वह फरार बताई जा रही है.

Who is birha Saroj Sargam: सोशल मीडिया पर इन दिनों बिरहा गायिका सरोज सरगम को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि उन्होंने अपने गानों में हिंदू देवी-देवताओं, खासकर मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणियां की हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और कई हिंदू संगठन भी उनके खिलाफ खुलकर विरोध जता रहे हैं.
मामले ने तूल पकड़ते हुए पुलिस तक का ध्यान खींच लिया है. जानकारी के मुताबिक, सरोज सरगम पर अब तक 8 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और वह फिलहाल फरार बताई जा रही है. वहीं, उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो और थंबनेल भी विवाद की बड़ी वजह बने हैं.
वीडियो में क्या है विवाद?
बताया जा रहा है कि सरोज सरगम ने अपने एक बिरहा गाने में महिषासुर राक्षस का ज़िक्र किया और इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं. आरोप है कि उन्होंने कई बार देवी के खिलाफ भद्दी और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कियाय यही नहीं, उसके यूट्यूब वीडियो के थंबनेल पर भी हिंदू देवी-देवताओं को गाली लिखा हुआ नजर आ रहा है. इससे हिंदू संगठनों और भक्तों का गुस्सा और भड़क उठा है.
सोशल मीडिया पर विरोध और गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरोज सरगम के विवादित वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. यूजर्स लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई हिंदू संगठनों ने साफ कहा है कि सरोज सरगम ने हिंदू आस्था पर चोट पहुंचाई है और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए.
कौन है सरोज सरगम?
सरोज सरगम उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र की रहने वाली हैं. वह बिरहा गाना गाने के लिए जानी जाती है और पिछले कुछ समय से यूट्यूब पर सक्रिय हैं. उनके चैनल का नाम "Saroj Sargam Mirzapur" है, जिसके लगभग 63 हजार सब्सक्राइबर हैं और अब तक करीब 40 वीडियो अपलोड किए जा चुके है. विवाद तब शुरू हुआ जब उसने कुछ दिन पहले मां दुर्गा को लेकर अशोभनीय गीत गाया और उसे अपने चैनल पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद से ही वह लगातार निशाने पर है.
FIR और पुलिस की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, अब तक सरोज सरगम पर 6 से ज्यादा FIR दर्ज की जा चुकी हैं और मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है. हालांकि, फिलहाल वह फरार बताई जा रही हैं. पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिशें तेज कर दी हैं.
सरोज सरगम को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
पंकज सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि, आप मुस्लिमो की भावनाओं का अपमान करके देख लो आधा घंटा तब होगा जब पूरे प्रदेश की सड़कें कट्टरपंथियो से भर जाएंगी, और एक हम हिंदू है अपनी सरकार होते हुए भी सरोज सरगम जैसी नीच महिला और इस कांग्रेसी महिला को गिरफ्तार तो दूर कोई कार्यवाही तक नहीं करवा पाए, शुभम तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा कि, यह वो गंदी औरत सरोज सरगम, जो मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रही है. क्या मिर्ज़ापुर का कोई भाई है जो इन जैसे लोगो को इनका औकात बता सके.. @mirzapurpolice से निवेदन है की यैसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही जरूर हो. अन्यथा माहौल बिगड़ना तय है.