Budget 2026 में सरकार ने आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और मध्यम वर्ग को राहत देने पर विशेष ध्यान दिया है. इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अहम प्रावधान किए गए हैं. टैक्स सिस्टम को सरल बनाने, स्टार्टअप्स और MSME को बढ़ावा देने तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास किए गए हैं. साथ ही, सामाजिक कल्याण योजनाओं और महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया है. Budget 2026 का उद्देश्य आर्थिक स्थिरता बनाए रखते हुए देश को दीर्घकालिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है.