Begin typing your search...

मां दुर्गा से लेकर भगवान विष्णु तक को गाली देकर कमाई करने वाली सरोज सरगम पर 6 FIR, सोशल में गिरफ्तारी की मांग को लेकर बवाल

प्रयागराज की यूट्यूबर और बिरहा गायिका सरोज सरगम ने मां दुर्गा, भगवान विष्णु सहित हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए. इसके खिलाफ अब तक 6 FIR दर्ज हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर लोग उसकी गिरफ्तारी की जोरदार मांग कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक फरार है. मामले ने हिंदू समाज में गुस्सा और प्रशासन में कार्रवाई की मांग बढ़ा दी है.

मां दुर्गा से लेकर भगवान विष्णु तक को गाली देकर कमाई करने वाली सरोज सरगम पर 6 FIR, सोशल में गिरफ्तारी की मांग को लेकर बवाल
X
सरोज सरगम
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Sept 2025 6:01 PM IST

Who is Saroj Sargam: प्रयागराज की रहने वाली एक यूट्यूबर सरोज सरगम इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों में है और उनकी सुर्खियों की वजह जानकर लोगों के पैर के नीचे जमीन खिसक रही है. सरोज का काम वीडियो बनाना है, लेकिन उनके वीडियो का कंटेंट ऐसा है जिसने पूरे हिंदू समाज को भड़कने पर मजबूर कर दिया है. सरोज अपने यूट्यूब चैनल 'सरोज सरगम मिर्जापुर' पर लगातार ऐसे गाने और वीडियो पोस्ट कर रही हैं, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं को गालियां दी जा रही हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इनकी गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैं.

दरअसल, हाल ही में सरोज सरगम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने मां दुर्गा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. इस वीडियो ने सनातन धर्मावलंबियों के बीच गुस्से की लहर दौड़ा दी है. लोगों का आरोप है कि सरोज जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही हैं और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है.

बिरहा गायिका के विवादित बयान ने मचाया बवाल

मिर्जापुर की बिरहा गायिका सरोज सरगम के खिलाफ अब तक 6 FIR दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है. उनका कहना है कि ढीली कार्रवाई के कारण सरोज लगातार ऐसे ही वीडियो बनाकर समाज में जहर घोल रही हैं. सरोज सरगम को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर मिर्जापुर पुलिस ने 19 सिंतबर को कहा कि, संदर्भित प्रकरण में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है.

मंदिर के महंत की सख्त प्रतिक्रिया

बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'यह सनातन धर्म पर सीधा प्रहार है. जिला प्रशासन को तुरंत कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी जाएगी.' सोशल मीडिया पर #ArrestSarojSargam ट्रेंड कर रहा है. हजारों यूजर्स ने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. कई लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया तो स्थिति और बिगड़ सकती है.

सरोज सरगम को लेकर सोशल मीडिया में क्या चल रहा है?

सरोज सरगम को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उसकी गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैं. Deepak Sharma नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, माँ दुर्गा को सीधी गाली, ये अधेड़ औरत किसी भी कीमत पे अरेस्ट हो, ये सरोज सरगम नाम की धंधे वाली काली, साली माँ दुर्गा को रं#* बोल रही है और आज़ाद घूम रही... इतना Repost करो कि ये पॉटी सी शक्ल वाली, औरत जल्द से जल्द गिरफ्तार हो.

Shubham Shukla नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सरोज सरगम नामक इस कलंकिनी ने माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी की. यादवों को महिषासुर बताया. इसका बाकायदे विडियो बनाई. 4 दिन पहले उसे यूट्यूब पर अपलोड भी कर दिया. मिर्जापुर पुलिस के लिए शर्मनाक है ये. अभी तक इसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इतना ही नहीं पहले भी ये ऐसी विडियो बनाती रही है. तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. Sarita Chaubey नाम के महिला यूजर ने लिखा कि,माँ दुर्गा और देवी-देवताओं को गाली देने वाली अधेड़ औरत सरोज सरगम का मायका मिर्जापुर है. इसलिए मिर्जापुर पुलिस इस पर FIR नहीं कर रही है. मिर्जापुर पुलिस का कहना है कि ये इसका ससुराल प्रयागराज है. प्रयागराज पुलिस को इस पर FIR दर्ज करनी चाहिए. इस पर कार्रवाई कब होगी?

(नोट- इस खबर की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक है.)

UP NEWS
अगला लेख