REEL में ऐसा क्या था कि दरोगा जी डिलीट करवाने के लिए पहुंचे घर, चाकू दिखाकर लड़की बोली- मर जाऊंगी लेकिन...
बाराबंकी की 22 वर्षीय रूही ने थाने के बाहर इंस्टाग्राम पर बनाई एक REEL अपलोड की, जो वायरल हुई. थानाध्यक्ष अनिल पांडेय तीन सिपाहियों के साथ उसे हटवाने रूही के घर पहुंचे, तो वह मां व बहन संग छत पर चढ़ गई और चाकू दिखाकर “मर जाऊंगी” की धमकी देने लगी. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से जबरदस्ती नहीं की और लौट आई.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मचा दिया है. 22 साल की एक युवती ने थाने के सामने इंस्टाग्राम पर एक REEL बनाई, जो कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज़ तक पहुंच गई. REEL वायरल होने के बाद पुलिस खुद वीडियो डिलीट कराने उसके घर पहुंची, लेकिन वहां जो ड्रामा हुआ उसने सबको हैरान कर दिया.
लड़की ने मां और बहन संग छत पर चढ़कर पुलिस को साफ कह दिया कि 'वीडियो डिलीट नहीं करेंगे, हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है. लड़की हूं, कुछ भी कर सकती हूं. खुद को चाकू मारकर सुसाइड कर लूंगी.' आखिरकार पुलिस उल्टे पांव लौट गई और लड़की ने बाद में एक और धमाकेदार REEL बना दी.
पुलिस देखकर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा
बसंतपुर गांव की रहने वाली 22 साल की रूही, जो 8वीं पास है और दिनभर इंस्टाग्राम पर REEL बनाने में मशगूल रहती है, उसने गुरुवार को बड्डूपुर कोतवाली के सामने एक वीडियो शूट किया था. वीडियो सीधे थानेदार अनिल पांडेय तक पहुंच गया. जब उन्हें पता चला कि REEL उनके थाने के गेट पर शूट की गई है, तो वे हैरान रह गए. तुरंत तीन पुलिसकर्मियों के साथ लड़की के घर पहुंच गए.
पुलिस देखते ही रूही मां और छोटी बहन के साथ छत पर चढ़ गई. जब दरोगा ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो रूही भड़क गई और चाकू लहराते हुए बोली, 'डिलीट नहीं करूंगी, मर जाऊंगी लेकिन वीडियो नहीं हटाऊंगी.'
"वीडियो हमारा मिलियन में चल रहा है, डिलीट क्यों करें?"
रूही ने पुलिस से बहस करते हुए कहा कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर मिलियन व्यूज़ तक पहुंच चुका है. 'हमारा वीडियो चल रहा है, डिलीट क्यों करें? लड़की हूं, कुछ भी कर सकती हूं.' भीड़ इकट्ठा हो गई, माहौल गरमाने लगा और पुलिस को डर हुआ कि कहीं युवती खुद को नुकसान न पहुंचा ले. मजबूरन पुलिस वहां से वापस लौट गई.
योगी-मोदी से लगाई मदद की गुहार
पुलिस के जाते ही रूही ने एक और REEL बनाकर माहौल और गरमा दिया. इस बार उसने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई. वीडियो में उसने कहा, 'क्या हम वीडियो डिलीट करेंगे? थाने के बाहर वीडियो बनाया, अंदर तो नहीं. थाने वाले धमकी दे रहे हैं कि हमें पागल साबित करेंगे और जेल भेज देंगे. योगी जी, मोदी जी हमें बचाइए.'