Begin typing your search...

न हिंदू न मुस्लिम इस धर्म को मानती है सरोज सरगम, पैसे का लालच देकर मां दुर्गा को गाली दिलाने वाला राजवीर सिंह यादव कौन?

मीरजापुर में बिरहा गायिका सरोज सरगम का विवादित वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने मां दुर्गा के खिलाफ अपमानजनक और अश्लील टिप्पणी की. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सरोज सरगम और उनके पति राममिलन बिन्द सहित अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह सामने आया कि राजवीर सिंह यादव ने पैसे का लालच देकर उन्हें यह कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

न हिंदू न मुस्लिम इस धर्म को मानती है सरोज सरगम, पैसे का लालच देकर मां दुर्गा को गाली दिलाने वाला राजवीर सिंह यादव कौन?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Sept 2025 8:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में बिरहा लोकगायिका सरोज सरगम और उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सरगम ने अपने YouTube चैनल पर मां दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाले गीत अपलोड किए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिन्दू समाज में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया था. पुलिस के अनुसार, यह वीडियो 19 सितंबर को अपलोड किया गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद मडिहान थाने के उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय ने शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया.

वीडियो और गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि

एसएसपी सोमें बरमा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के लिए साइबर और सर्विलांस टीम को लगाया गया. जांच में यह पुष्टि हुई कि वीडियो के निर्माण और निर्देशन में सरोज सरगम और उनके पति राम मिलन बिंद शामिल थे. इसके बाद दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.एसएसपी ने कहा, "वीडियो वायरल होने के बाद 19 सितंबर को FIR दर्ज की गई. जांच के दौरान दोनों की संलिप्तता पाई गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया."

जंगल की जमीन पर अतिक्रमण का मामला

एसएसपी बरमा ने यह भी बताया कि सरोज सरगम ने 15 बीघा जंगल की जमीन पर अतिक्रमण किया था. बाद में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह जमीन मुक्त कराई गई. "इस संबंध में भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है," उन्होंने कहा कि वीडियो के विवादित होने के बाद धार्मिक नेताओं ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. जून अखाड़ा के साधु और बद्रीनाथ मंदिर के महंत योगानंद गिरी ने तुरंत गिरफ्तारी की मांग की और चेताया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो अखाड़े के साधु सड़कों पर उतरेंगे. पुलिस ने यह भी बताया कि सरगम के YouTube चैनल पर करीब 60,000 सब्सक्राइबर हैं और लगभग 35-40 वीडियो अपलोड हैं. सरोज सरगम और उनके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच जारी है. पुलिस ने इस मामले में सख्ती और हर एंगल से जांच करने की बात कही है.

पुलिस के अनुसार, अभियुक्ता सरोज सरगम ने अपने यूट्यूब चैनल पर बिरहा गाने के रूप में अपमानजनक सामग्री अपलोड की, जिससे जनमानस में आक्रोश और विद्वेष की भावना उत्पन्न हुई. मामले में अब तक दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और साइबर सेल इस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है.

मामला सामने आने और कार्रवाई

पुलिस के प्रेस नोट में बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में थाना मड़िहान पुलिस ने तुरंत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की. जांच में पाया गया कि अभियुक्ता सरोज सरगम के साथ 08 अन्य लोग भी इस आपत्तिजनक गतिविधि में शामिल थे. वायरल वीडियो को दिनांक 21.09.2025 को हटवाया गया, लेकिन इसके बाद अभियुक्ता ने स्वयं एक और आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपलोड किया.

पूछताछ में सामने आया बड़ा षड्यंत्र

अभियुक्ता सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिन्द से पूछताछ में यह पता चला कि यह पूरा वीडियो बनाने और अपलोड करने का काम राजवीर सिंह यादव के कहने पर किया गया. उन्होंने बताया कि राजवीर ने पैसे देने का भरोसा दिया और कहा कि उसे कोई कानूनी खतरा नहीं है. यह भी सामने आया कि पूरे प्रकरण में वीडियो बनाने और कंटेंट तैयार करने का कार्य प्रयागराज में किया गया, क्योंकि सरोज सरगम का पति हंडिया, प्रयागराज का मूल निवासी है.

गिरफ्तार अभियुक्त और उनके संबंध

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सरोज सरगम, उसके पति राममिलन बिन्द और मण्डली के अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया. अभियुक्ता और उसके पति ने लगभग 10 माह पहले इसाई धर्म स्वीकार किया था. गिरफ्तारियों के दौरान पुलिस को कई डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण साक्ष्य भी मिले, जिनका साइबर सेल और विवेचना टीम गहन विश्लेषण कर रही है. जिला साइबर सेल ने आपत्तिजनक कंटेंट को यूट्यूब से हटवाया. इसके बावजूद अभियुक्ता बार-बार सोशल प्लेटफॉर्म पर अपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर रही थी, जिससे समाज में धार्मिक विद्वेष फैल रहा था. पुलिस ने पूरे मामले में दो मुकदमे दर्ज कर, गहन जांच और डिजिटल साक्ष्यों की समीक्षा शुरू कर दी है.

UP NEWS
अगला लेख