मां दुर्गा से इतनी नफरत क्यों? सरोज सरगम के बाद अब फुलेंदर साकेत का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- अब इनकी बारी है चक्की पीसने की
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर और देवरिया में मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फुलेंदर साकेत के वीडियो को लेकर यूजर्स में गुस्सा है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. इससे पहले मीरजापुर की बिरहा गायिका सरोज सरगम भी विवादित टिप्पणी के कारण गिरफ्तार हो चुकी हैं. वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन हिंदू समुदाय में नाराजगी फैल गई है.

Fulender Saket Maa Durga Offensive remarks: नवरात्रि के पावन अवसर पर जगत जननी मां दुर्गा की पूजा-आराधना पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ की जा रही है। मगर इस बीच कुछ लोग देवी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर की गायिका सरोज सरगम के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फुलेंदर साकेत नाम का व्यक्ति मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है।
X पर Shivam Dixit नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करता एक और कलियुगी कालनेमि! नाम है फ़ुलेंदर साकेत , जो कि यूपी देवरिया का रहने वाला है. इसके साथ ही, उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करते हुए पूछा- ये गिरफ्तार होगा कि नहीं.
यूजर्स बोले- अब इनकी बारी है चक्की पीसने की
X पर वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स में काफी गुस्सा है. एक यूजर ने कहा- अब इनकी बारी है चक्की पीसने की. सरोज सरगम ने पीसना शुरू कर दिया. दूसरे यूजर ने पुलिस और डीजीपी से गुहार लगाते हुए मांग की- ऐसे लोगों पर कठोर एक्शन लिया जाए. ऐसे कोई भी आकर हिंदू देवी-देवता को गाली न दे. अगर आप लोग एक्शन नहीं ले सकते तो हमें धर्म के मामले पर छूट दे दीजिए.
Grok ने वायरल वीडियो पर क्या कहा?
जब इस वायरल वीडियो के बारे में Grok से सवाल किया गया तो उसने कहा- वीडियो में एक व्यक्ति मां दुर्गा से जुड़े कार्यक्रम में बोलते/गाते दिख रहा है, लेकिन इसकी सामग्री या संदर्भ की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका. फुलेंदर साकेत के बारे में कोई विश्वसनीय स्रोत नहीं मिला. वे देवरिया, यूपी के निवासी बताए जाते हैं, लेकिन अभद्र टिप्पणी के आरोप की पुष्टि नहीं हुई.
सरोज सरगम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इससे पहले, मीरजापुर की बिरहा गायिका सरोज सरगम ने मां दुर्गा पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद उस पर 2 एफआईआर दर्ज की गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे उसके पति के साथ गिरफ्तार कर लिया. सरोज ने अपने यूट्यूब चैनल पर मां दुर्गा के ऊपर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपलोड किया था, जिसके वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया. अपने वीडियो में सरोज महिषासुर को यादव बताती हुई नजर आ रही है.
नोट- स्टेट मिरर हिंदी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. यह खबर वायरल वीडियो और यूजर्स के रिएक्शन के आधार पर लिखी गई है.