Begin typing your search...

स्कूल में क्या हुआ... क्या CCTV फुटेज में छिपा है तनिष्का की मौत का राज? Noida में 10 साल की बच्ची की कैसे गई जान - मिस्ट्री अनसुलझी

नोएडा के सेक्टर 31 स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 10 साल की तनिष्का शर्मा की रहस्यमय मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. टीचर्स डे के दिन अचानक बेहोश हुई बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी. परिजन स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिवार केवल सच और न्याय चाहता है.

स्कूल में क्या हुआ... क्या CCTV फुटेज में छिपा है तनिष्का की मौत का राज? Noida में 10 साल की बच्ची की कैसे गई जान - मिस्ट्री अनसुलझी
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 24 Sept 2025 4:55 PM

दिल्ली NCR से सटे इलाके नोएडा के सेक्टर 31 स्थित एक प्रेसिडियम प्राइवेट स्कूल में क्लास 6 की छात्रा की रहस्यमय मौत ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. 10 साल की तनिष्का शर्मा 4 सितंबर को टीचर्स डे (5 सितंबर को छुट्टी होने के कारण एक दिन पहले टीचर्स डे स्कूल में मनाया जा रहा था) के दिन घर से हंसते-मुसकुराते स्कूल गई थी. लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी लाश अस्पताल से परिजनों को सौंपी गई. बच्ची की अचानक हुई मौत ने परिवार ही नहीं, पूरे समाज को झकझोर दिया है.

तनिष्का की मौत को लेकर मीडिया में कई तरह की बात चल रही है. स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बयान में कहा था कि छात्रा की मौत गले में खाना फंसने के कारण दम घुटने से हुई. हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने ब्रेन हैमरेज की संभावना जताई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. बिसरा नमूना फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखे गए है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ नहीं हो पाया कि तनिष्का की मौत कैसे हुई है और तनिष्का की मां का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज की डिमांड कर रही लेकिन स्कूल की ओर से सीसीटीवी फुटेज नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने अब विसरा जांच के लिए सुरक्षित कर लैब में भेज दिया है. दूसरी ओर, बच्ची की मां ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के ज़रिए स्कूल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और बेटी के आखिरी पलों की सच्चाई जानने की मांग की है.

क्या हुआ था 4 सितंबर को?

परिजनों के मुताबिक, 4 सितंबर की सुबह तनिष्का बेहद खुश थी. उसने अपनी टीचर के लिए गिफ्ट भी ले रखा था. लेकिन सुबह करीब 11:30 बजे परिवार को स्कूल से फोन आया कि बच्ची अचानक बेहोश हो गई है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब तक मां अस्पताल पहुंचीं, डॉक्टरों ने तनिष्का को मृत घोषित कर दिया.

पहले पति और अब बेटी की मौत- मैं क्या करू

तनिष्का की मां, तृप्ता शर्मा ने भावुक अपील में कहा कि 'सभी को नमस्ते, मेरा नाम तृप्ता शर्मा है. मैं दिवंगत तनिष्का शर्मा की मां हूं. वह प्रेसिडियम सेक्टर 31, नोएडा में कक्षा 6-बी में पढ़ती थी... जब मैं अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरी बेटी को 'ब्रॉट डेड' लाया गया था. इस एक वाक्य ने मेरी पूरी दुनिया तोड़ दी. उन्होंने आगे कहा कि "मुझे पता है, वह अब वापस नहीं आएगी. लेकिन यह हमारा हक़ है कि हमें पता चले, उसकी आखिरी घड़ियों में उसके साथ क्या हुआ था. मुझे बस न्याय चाहिए. और मुझे सिर्फ़ सच चाहिए.' दरअसल तृप्ता शर्मा की के पति दो साल पहले छोड़कर उन्हें इस दुनिया से चले गए थे और अब की मौत हो गई जिसके बाद वह कहती है कि मैं अब क्या करूं? 10 साल की बच्ची की मां की बस की इतनी गुहार है कि वह फूल जैसी बिटिया जिसको उन्होंने पारियों के जैसे पाला उसके आखिरी समय का सच जानना चाहती है.

परिवार के सवाल और विरोधाभासी बयान

परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रशासन लगातार विरोधाभास बातें कर रहा है. पहले कहा गया बच्ची की तबीयत टिफिन खाते हुए बिगड़ी, फिर कहा गया कि वह सीढ़ियों से गिर पड़ी, और बाद में यह बयान दिया गया कि वह अचानक बेहोश हो गई. इन अलग-अलग वर्ज़न ने परिवार के शक को और गहरा कर दिया है. परिजन लगातार स्कूल से सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि बच्ची के आखिरी पलों का सच सिर्फ कैमरों में कैद है.

स्कूल प्रशासन और प्रिंसिपल का बयान

प्रेसिडियम स्कूल की प्रिंसिपल मानवता शारदा ने कहा कि 'छात्रा अचानक बीमार हो गई थी, जिसे हमने तुरंत कैलाश अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जब परिजन हमारे पास पहुंचे तो पुलिस पूरा डीवीआर अपने साथ ले गई. हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं.

पुलिस जांच और केस दर्ज

नोएडा पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. इसके बाद विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया गया. परिजनों की शिकायत पर सेक्टर 20 थाने में स्कूल प्रशासन और स्टाफ पर केस दर्ज कर लिया गया है.डीसीपी नोएडा ने कहा है कि 'हमने सेक्टर 20 थाने में मामला दर्ज कर लिया है और केस के हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है.'तनिष्का के पिता का निधन दो साल पहले ही हो चुका था. अब मां अपनी बेटी की मौत के रहस्य से जूझ रही है. परिवार का कहना है कि वे सिर्फ सच और न्याय चाहते हैं. पुलिस की जांच और विसरा रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह सामने आएगी.

UP NEWS
अगला लेख