Begin typing your search...

I Love Muhammad विवाद: काशी में 'I Love Mahadev' पोस्‍टर के बाद अब Tattoo का ट्रेंड

Varanasi News: काशी में आई लव मोहम्मद पोस्टर लगाने से विवाद के बाद l Love Mahadev Tatoo का ट्रेंड शुरू हो गया. अब तक 50 से ज्यादा 'I Love Mahadev' टैटू बनाए हैं और ग्राहक लगातार आ रहे हैं. टैटू पार्लर के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए टैटू फ्री में बनाए जा रहे हैं.

I Love Muhammad विवाद: काशी में I Love Mahadev पोस्‍टर के बाद अब Tattoo का ट्रेंड
X
( Image Source:  @Dev_9199 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 26 Sept 2025 11:09 AM

I Love Mahadev Tattoo: हाल ही में यूपी के कानपुर में आई लव मोहम्मद पोस्टर लगाने से विवाद खड़ा हो गया. कभी वॉट्सऐप स्टेटस तो कभी सार्वजनिक स्थानों पर यह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. यहां तक की जुलूस तक निकाले गए. फिर वाराणासी में पोस्ट का जवाब देने के लिए संतों ने l Love Mahadev के पोस्टर लगाए. अब l Love Mahadev Tatoo का ट्रेंड शुरू हो गया है.

वाराणसी में 'I Love Mahadev' अभियान चलाया जा रहा है, जो कि आई लव मोहम्मद के पोस्टरों के विवाद के बाद शुरू हुआ था. शहर के युवा इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं. हर शिव भक्त इसमें भाग ले रहा है और महादेव के प्रति अपनी आस्था का प्रदर्शन कर रहा है.

महादेव के नाम का टैटू

काशी में कई शिवभक्त अब अपने शरीर पर 'I Love Mahadev' टैटू बनवा रहे हैं, जो उनकी आस्था और समर्पण का प्रतीक है. सिगरा स्थित टैटू पार्लरों में इस तरह के टैटू की मांग में तेजी आई है. टैटू आर्टिस्ट पारस ने इंडिया टूडे को बताया कि उन्होंने अब तक 50 से ज्यादा 'I Love Mahadev' टैटू बनाए हैं और ग्राहक लगातार आ रहे हैं. टैटू पार्लर के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए टैटू फ्री में बनाए जा रहे हैं.

वहीं स्थानीय महिला ज्योति ने अपने हाथ पर यह टैटू बनवाया और कहा कि महादेव के प्रति उनका प्रेम और समर्पण इस टैटू के जरिए से व्यक्त होता है. उन्होंने यह भी कहा कि टैटू बनवाते समय उन्हें किसी भी प्रकार का दर्द महसूस नहीं हुआ, बल्कि यह अनुभव उन्हें आंतरिक ऊर्जा प्रदान करता है.

इस तरह के टैटू बनवाने की प्रक्रिया न केवल एक धार्मिक अभिव्यक्ति है, बल्कि यह वाराणसी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को भी दर्शाता है. यह अभियान शहर में धार्मिक एकता और आस्था की भावना को मजबूती से प्रस्तुत करता है.

बरेली में बढ़ाई गई सुरक्षा

आई लव महादेव और आई लव महादेव के पोस्टर वॉर की आग यूपी के कई शहर में फैल गई है. पुलिस को सांप्रदायिक दंगों का डर है इसलिए बरेली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि यह बरेली के एक मौलवी मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में विरोध प्रदर्शन के आह्वान किया था, जिसके बाद यह उठाया गया है, जिन्होंने 'आई लव मुहम्मद' पोस्टरों के मुद्दे पर शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड में धरना देने की घोषणा की थी.

UP NEWS
अगला लेख