बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान आज, 3.75 करोड़ वोटर तय करेंगे 16 मंत्रियों समेत 1314 उम्मीदवारों की किस्मत
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 121 सीटों पर मतदान है, जहां 3.75 करोड़ वोटर 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. इस चरण में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव सहित नीतीश कैबिनेट के 16 मंत्रियों का भविष्य दांव पर है. सीवान, मोकामा, रघुनाथपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीटों पर बाहुबली और सेलिब्रिटी उम्मीदवार मुकाबले को रोमांचक बना रहे हैं. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और 45,341 बूथों पर वेबकास्टिंग जैसी तकनीकी व्यवस्था लागू की है.;
Bihar Election 2025 First Phase Voting November 6: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज है. चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. इस चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जहां 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. इस चरण में राज्य सरकार के 16 मंत्रियों का भी सियासी भविष्य दांव पर है.
राघोपुर से तीसरी बार तेजस्वी यादव लड़ रहे चुनाव
राजद नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी जीत हासिल करने के प्रयास में हैं. उनके सामने बीजेपी के सतीश कुमार मैदान में हैं, जो 2010 में राबड़ी देवी को हराकर सुर्खियों में आए थे. जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में पीछे हट गए और पार्टी ने चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
महुआ भी हॉट सीट, तेज प्रताप की प्रतिष्ठा दांव पर
राघोपुर से सटी महुआ सीट पर तेजस्वी के भाई और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव बहुकोणीय मुकाबले में हैं. यहां राजद के मुकेश रौशन, लोजपा (RV) के संजय सिंह और निर्दलीय आसमा परवीन मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं.
पहले चरण में 16 मंत्रियों की परीक्षा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट के 16 मंत्री मैदान में हैं —
- JDU के 5 मंत्री, जिनमें विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, महेश्वर हजारी और रत्नेश सदा शामिल हैं
- BJP के 11 मंत्री, जिनमें मंगल पांडे, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, केदार प्रसाद गुप्ता, राजू कुमार, कृष्ण कुमार मंटू, सुनील कुमार और सुरेंद्र मेहता शामिल है.
- बीजेपी नेता मंगल पांडे पहली बार सीवान सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
हाई-वोल्टेज सीटें: बाहुबली और सेलिब्रटी उम्मीदवार
- रघुनाथपुर (सीवान): दिवंगत शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब मैदान में. इसे ‘जंगलराज की वापसी’ बनाम ‘सहानुभूति फैक्टर’ का मुकाबला कहा जा रहा.
- मोकामा: जेल में बंद जदयू नेता अनंत सिंह बनाम राजद की वीणा देवी, बाहुबली बनाम बाहुबली की पत्नी.
सेलिब्रिटी मुकाबला
- अलीनगर: भाजपा की मैथिली ठाकुर
- छपरा: राजद के खेसारी लाल यादव
- करगहर: जन सुराज के रितेश पांडे
चुनाव आयोग की तैयारी और आंकड़े
- कुल सीटें: 121
- बूथ: 45,341
- ग्रामीण बूथ: 36,733
- सबसे बड़े वोटर वाली सीट: दीघा (4.58 लाख)
- सबसे कम वोटर: बरबीघा (2.32 लाख)
- सबसे ज्यादा उम्मीदवार: कुढ़नी और मुजफ्फरपुर (20-20)
- पहली बार वोट करने वाले: 10.72 लाख युवा
- 6 संवेदनशील सीटों पर मतदान समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, बाकी जगह 7 AM–6 PM.
- वेबकास्टिंग, वीआईएस पर्ची, EVM-Net ऐप जैसी तकनीकी व्यवस्था के साथ सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
कुल मतदाता संरचना
- पुरुष: 1.98 करोड़
- महिला: 1.76 करोड़
- थर्ड जेंडर: 758
- कुल पात्र मतदाता: 3.75 करोड़
पहले चरण की वोटिंग कई हाई-प्रोफाइल चेहरों और बाहुबली-सितारा उम्मीदवारों की वजह से बेहद दिलचस्प हो गई है. आज का जनादेश तय करेगा कि बिहार की राजनीति में युवा नेतृत्व तेजस्वी-तेज प्रताप की पकड़ कितनी मजबूत रहती है और सत्ता पक्ष के बड़े मंत्री जनता की कसौटी पर कितने खरे उतरते हैं.