Begin typing your search...
मैथिली ठाकुर भारत की युवा और प्रतिभाशाली गायिका हैं. उनका जन्म 25 जनवरी 2000 को बिहार के सुपौल में हुआ. मैथिली बचपन से ही संगीत में रूचि रखती थीं और उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी आवाज़ से सबका दिल जीता. उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी है. मैथिली विभिन्न भाषाओं में गाने गाती हैं, जैसे हिंदी, भोजपुरी, मैथिली और बंगाली. उनकी मधुर आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति ने उन्हें देशभर में प्रसिद्ध किया है.