Begin typing your search...

मिथिला में 'पाग' पर क्यों छिड़ा विवाद? आरजेडी का मैथिली ठाकुर पर पलटवार, कहा - 'जनता देगी अपमान का जवाब'

मिथिला की शान 'पाग' पर विवाद गहराया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मैथिली ठाकुर 'पाग' में मखान रखकर उसे खाते और केतकी सिंह को 'पाग' फेंकते हुए देखा जा सकता है. यह मामला सामने आने के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. वहीं, आरजेडी प्रत्याशी विनोद मिश्रा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता चुनाव में इसका जवाब देगी. जानें क्या है ‘पाग विवाद’ और क्यों मचा है बवाल.

मिथिला में पाग पर क्यों छिड़ा विवाद? आरजेडी का मैथिली ठाकुर पर पलटवार, कहा - जनता देगी अपमान का जवाब
X

बिहार के मिथिला क्षेत्र में सम्मान का प्रतीक माने जाने वाले ‘मिथिला पाग’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर लोक गायिका मैथिली ठाकुर और यूपी से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बीच ‘पाग फेंकने’ और ‘मखाना खाने’ को लेकर तकरार छिड़ गई है. इस विवाद ने अब सांस्कृतिक और भावनात्मक मोड़ ले लिया है. यहां इस बात का जिक्र कर दें कि मिथिलांचल में पाग सम्मान का प्रतीक है. अब वहां के लोग 'पाग के सम्मान' की रक्षा की बात कर रहे हैं.

क्या है ‘पाग विवाद’ ?

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मैथिली ठाकुर को मखाना खाते हुए और उनके पास रखे मिथिला पाग को लेकर हल्के अंदाज में पेश आते देखा गया. इसके बाद अभिनेत्री केतकी सिंह ने एक लाइव वीडियो में मैथिली ठाकुर पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘मिथिला पाग’ जैसी सम्मान की निशानी को अपमानित किया.

केतकी सिंह ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश की बांसडीह सीट से बीजेपी विधायक केतकी सिंह अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में मैथिली ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी. उन्होंने कहा है कि मिथिला पाग हमारी अस्मिता, गौरव और सम्मान का प्रतीक है. इसे सिर पर धारण किया जाता है. यह किसी सजावट या सामान्य कपड़े की वस्तु नहीं. उन्होंने इसके लिए मैथिली ठाकुर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की.

मैथिली ठाकुर की सफाई

इस विवाद के बाद मैथिली ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनका किसी की भावना आहत करने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘पाग’ का हमेशा सम्मान किया है और वह मिथिला की संस्कृति की राजदूत के रूप में काम करती रही हैं.

सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ा विवाद?

इस मामले ने उस समय विवाद का रूप धारण कर लिया जब अब सोशल मीडिया पर ‘#PaghControversy’ और ‘#MaithiliThakur’ जैसे हैशटैग के साथ ट्रेंड करने लगा है. उसके बाद क्या था, लोग दो गुटों में बंट गए हैं. एक पक्ष मैथिली ठाकुर का समर्थन कर रहा है, तो दूसरा उनके खिलाफ आक्रोश जता रहा है.

पाग का अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं - विनोद मिश्रा

वहीं अब इस पूरे मामले पर सियासत भी गर्म हो गई है. राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा ने केतकी सिंह और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, 'मिथिला की शान पाग का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अलीनगर की जनता इस अपमान का जवाब जरूर देगी.'

राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा ने आगे कहा हम मैथिली ठाकुर के स्वर और गायकी के प्रशंसक हैं, लेकिन राजनीति की दुनिया में वो नई हैं. अलीनगर की जनता राजनीति की पाठशाला में उन्हें सबक सिखाकर ही भेजेगी.

पाग पर विवाद बढ़ता देख खुद बीजेपी विधायक केतकी सिंह सामने आईं और सफाई दी. उन्होंने सिर पर पाग पहनकर मीडिया से कहा, 'मेरी किसी भी तरह से मिथिला पाग का अपमान करने की मंशा नहीं थी. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'पाग का मेरे लिए भी उतना ही सम्मान है जितना किसी और के लिए... लेकिन समाज में हर बेटी का भी उतना ही सम्मान होना चाहिए जितना इस पाग का है...' मैथिली ठाकुर ने अपने सुरों से पूरे विश्व में मिथिला का नाम रोशन किया है, इसलिए उनका भी उतना ही सम्मान होना चाहिए.

​मैथिली ने मिथिला की परंपरा का उड़ाया मजाक

इधर मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और वीडियो ने आग में घी डाल दिया... इस बार खुद मैथिली ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में वो मिथिला की वही पाग को कटोरे की तरह इस्तेमाल करती दिखीं. उसमें मखाना खाते हुए बस, फिर क्या था. लोगों ने इस वीडियो को भी मिथिला की परंपरा का मजाक उड़ाना करार दिया.

क्या है 'मिथिला पाग' का महत्व?

मिथिला पाग केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि यह मिथिलांचल की संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान का प्रतीक है. इसे सम्मानित व्यक्ति, विद्वान या अतिथि को आदर के रूप में पहनाया जाता है. पाग को अपमानित करना मिथिलांचल की अस्मिता से जुड़ा मसला माना जाता है. चूंकि बिहार में चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है. केतकी सिंह मिथिल के अलीनगर में चुनावी संभा को संबोधित करने पहुंची थी, वहीं की ये घटना है, जो पाग के अपमान से जुड़ा है. इसलिए यह विवाद का विषय बन गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारमैथिली ठाकुर
अगला लेख