पीएम मोदी ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- 'जंगलराज वाले कट्टा-छर्रा, दोनाली...; इनका डब्बा...', 10 प्वाइंटस
PM Modi Samastipur Speech: पीएम मोदी ने कर्पूरी ग्राम में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अब जंगल राज कभी नहीं लौटेगा. प्रदेश की जनता लालू यादव के कुशासन को भूल नहीं सकती. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को 'लठ-बंधन' करार दिया. यह गठबंधन सिर्फ दिखावा है.
PM Modi Election Campaign Samastipur: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव प्रचार के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित किया. उसके बाद उन्होंने कर्पूरी ग्राम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए लिहाज से यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि विकास को बढ़ावा देने वाली सरकार को फिर से चुनें. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास पहले से तेज गति से होगा.
इससे पहले पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के परिवारजनों से मुलाकात कर कर्पूरी के जीवन के खास पलों को तस्वीरों के माध्यम से देखा. आइए, जानते हैं पीएम मोदी ने अपने भाषण में और क्या कहा:
1. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनी तो पहले से तेज रफ्तार से विकास होगा.
2. समस्तीपुर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनके पैतृक गांव कर्पूरीग्राम से रैली को संबोधित किया.
3. मोदी ने विपक्ष को प्रतीकात्मक रूप से “वोटबैंक-राज” और पिछले “जंगलराज” की याद दिलाई, तथा यह कहा कि लोग उस दौर को नहीं भूलेंगे.
4. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का राज है. अब और विकास के नए आयाम खुलेंगे.
5. पीएम ने रैली में कर्पूरी ठाकुर की राजनीति-विरासत का हवाला देते हुए संदेश दिया कि आने वाले समय में बिहार के पिछड़े, अति-पिछड़े एवं समुचित वर्गों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
6. पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि चुनाव सिर्फ आदत, जाति या गुस्से से नहीं बल्कि विकास-और-परिवर्तन के एजेंडे से लड़ना है.
7. उन्होंने यह दावा किया कि बिहार में जीत के अब तक के रिकॉर्ड टूटेंगे. इस बार एनडीए को 2010 से भी बड़ी जीत मिलेगी.
8. रैली के मंच पर नीतीश कुमार समेत अन्य एनडीए-नेता मौजूद थे. यह दिखाता है कि गठबंधन एकजुटता के साथ चुनावी मोर्चे पर है.
9. पीएम मोदी ने जोर दिया कि बिहार की जनता को वोट बैंक राज और जातिगत राजनीति से सावधान रहने की जरूरत है. मतदाता विकास को बढ़ावा देने वाले सियासी दल या गठबंधन को ध्यान में रखते हुए मतदान करें.
10. पीएम मी समस्तीपुर रैली को बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एनडीए ने इसे प्रचार-शंखनाद के रूप में देखा है.
मिथिला की धरती के दामाद खुद भगवान राम हैं - मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि केंद्र ने आपको मुफ्त गैस कनेक्शन दिया. इलाज की सुविधा दी. लखपति दीदी योजना ने ताकत दी. आज जब बिहार सुशासन की यात्रा पर है तो बहन-बेटियों की भूमिका बढ़ गई है. मुख्यमंत्री रोजगार योजना से 10 हजार की सहायता हो रही है. त्योहार के दौरान महिलाओं ने कई काम किए. रोजगार शुरू किया. बि
उन्होंने कहा कि बिहार की बहनें कह रहीं, उन्हें यही नहीं रुकना है. अपने छोटे उद्यम को सफल बनना है. 14 नवंबर के बाद एनडीए सरकार बनेगी तो रोजगार के लिए और प्रोत्साहन मिलेगा. यह सौभाग्य आपके पाहुन आपके दामाद खुद भगवान राम हैं. राम मंदिर बना तो पूरी मिथिला मगन हो उठी. निषाद राज और वाल्मीकि का भी मंदिर बना है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का निर्माण हो रहा है. हम मैथिली और मिथिलांचल की लोक कला को आगे बढ़ा रहे हैं. देश के संविधान का माता सीता की भाषा में अनुवाद करवाया है. हम बिहार की धरोहर को विकास से जोड़ रहे हैं. रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट बन रहा, विकास हो रहा है. हमारे कार्यकर्ता ऐसे ही परिश्रम करते रहें.
उन्होंने कहा कि बिहार की बहनें कह रहीं, उन्हें यही नहीं रुकना है. अपने छोटे उद्यम को सफल बनना है. 14 नवंबर के बाद एनडीए सरकार बनेगी तो रोजगार के लिए और प्रोत्साहन मिलेगा. यह सौभाग्य आपके पाहुन आपके दामाद खुद भगवान राम हैं. राम मंदिर बना तो पूरी मिथिला मगन हो उठी. निषाद राज और वाल्मीकि का भी मंदिर बना है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर का निर्माण हो रहा है. हम मैथिली और मिथिलांचल की लोक कला को आगे बढ़ा रहे हैं. देश के संविधान का माता सीता की भाषा में अनुवाद करवाया है. हम बिहार की धरोहर को विकास से जोड़ रहे हैं. रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट बन रहा, विकास हो रहा है. हमारे कार्यकर्ता ऐसे ही परिश्रम करते रहें.
माओवाद की कमर तोड़ दी
पीएम ने लोगों से कहा कि हत्या, फिरौती, अपहरण उद्योग की वजह से लालू यादव काल की पीढ़ियां बर्बाद हो गईंं. महिलाएंं, युवा, दलित, पिछड़े सव उस दौर के भुक्तभोगी रहे हैं. उनके लिए थाने के दरवाजे बंद थे. माओवादी आतंक भी खूब फलाफूला. डेढ़ दर्जन से अधिक जिले माओवाद से प्रभावित थे, निकलना मुश्किल था. हमारी सरकार ने बिहार में माओवाद की कमर तोड़ दी. अब पूरे देश से इनका जल्द ही खात्मा होने वाला है.
इनका डब्बा गुल कर देना
उन्होंने लोगों से कहा, साथियों, आज आपको आरजेडी और कांग्रेस की बदनीयत से सावधान करूंगा. ये लठबंधन वाले फिर से पुराना दिन लाना चाहते हैं. ये कट्टा, छर्रा, दोनाली की बात कर रहे हैंं. घर से उठा लेने की धमकी दे रहे. इनका प्रचार इसकी धुन पर चल रहा. हमें इनका डिब्बा गुल करना है.





