प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में दो दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हूं. इस दरम्यान भारतीय मीडिया ने 'सिक्स्थ जरनेशन फाइटर जेट' वाली रफ्तार पकड़ी है. उसी को थामने और संतुलित बनाए रखने की जद्दोजहद में जुटा रहता हूं. समकालीन मसलों पर बहस और उस पर मनन करना, मेरे लिए आनंद का विषय है, जिसे एंज्वॉय करता हूं.