Begin typing your search...

Bihar Chunav 2025: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 6 नवंबर को वोटिंग, जानें कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार

Bihar Election 2025 phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे समाप्त हो गया है. पहले चरण में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. 6 नवंबर को वोटिंग होगी. इस चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा. इनमें कई दिग्गज उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत अब जनता के हाथों में है.

Bihar Chunav 2025: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, 6 नवंबर को वोटिंग, जानें कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
X

Bihar Election First Phase Voting: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की 121 सीटों पर 4 नवंबर को चुनाव प्रचार थम गया. सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. अब इन सीटों पर जीत और हार तय करने का काम जनता की है. 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में कई हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इनमें एनडीए, महागठबंधन, जन सुराज पार्टी और ओवैसी की पार्टी AIMIM व अन्य दलों के उम्मीदवार शामिल हैं. जानिए, किन सीटों पर किस नेता के बीच है मुकाबला.

पहले चरण में 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे. प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों राघोपुर, तारापुर, सिवान, रघुनाथपुर, बेगूसराय, अलीनगर, शामिल हैं. राघोपुर में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं और बेगूसराय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुंदन कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. अलीनगर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. छोटे सरकार अनंत सिंह मोकामा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में खगड़िया, उजैरपुर, पटना, गया, कैमूर, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, नवादा और रोहतास और नालंदा शामिल हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) और जनता दल यूनाइटेड सहित विभिन्न दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं.

राजनीतिक माहौल

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच टक्कर है. एनडीए का नेतृत्व भाजपा कर रही है, जो जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथ गठबंधन में है. इसके विपरीत, महागठबंधन में कांग्रेस, राजद और कई वामपंथी दल और वीआईपी शामिल हैं.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी दोनों प्रमुख गठबंधनों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी. सीमांचल क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम एनडीए और महागठबंधन को चुनौती देने के लिए मैदान में है. साल 2020 के चुनाव एनडीए ने 125 सीटें हासिल की थीं. जबकि विपक्षी गठबंधन ने 110 सीटें हासिल की थीं. 8 सीटें अन्य के खाते में गई थी.

उम्मीदवार और प्रचार

बिहार चुनाव के पहले चरण में एनडीए का प्रचार आक्रामक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने सभाओं को संबोधित किया. महागठबंधन की बात करें तो लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने एनडीए के सामने चुनौती पेश की है.

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

सबसे अधिक उम्मीदवार कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में

पहले चरण में कुल 1,690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से 1,375 नामांकन वैध पाए गए थे. 61 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए, जिसके बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या 1,314 रह गई. इस चरण में सबसे अधिक उम्मीदवारों की संख्या कुढ़नी और मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर रही, जहां 20-20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

सबसे कम उम्मीदवार भोरे, अलौली और परबत्ता में

वहीं, सबसे कम 5-5 उम्मीदवार भोरे, अलौली और परबत्ता विधानसभा सीटों पर हैं. जिले के अनुसार सबसे अधिक नामांकन वापसी पटना (9) से हुई, उसके बाद दरभंगा (8), बेगूसराय (7) और गोपालगंज (6) का स्थान रहा. इसके अलावा, वैशाली में 5, मुजफ्फरपुर में 4, जबकि सीवान, समस्तीपुर, नालंदा और बक्सर में 3-3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए. मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में 2-2, और सहरसा, सारण, शेखपुरा और भोजपुर में एक-एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिए.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहार
अगला लेख