पाकिस्तान इस समय अपने इतिहास के सबसे गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है, विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दबाव में हैं और सरकार IMF की सख्त शर्तों के बीच फंसी हुई है. इसी भारी आर्थिक दबाव के बीच पाकिस्तान को एक ऐसा बड़ा फैसला लेना पड़ा, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबका ध्यान खींच लिया है. दरअसल, पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को आखिरकार बेच दिया गया है. करीब दो दशकों से घाटे में चल रही PIA को 135 अरब पाकिस्तानी रुपये, यानी लगभग 13,500 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया. यह सौदा पाकिस्तान के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा निजीकरण समझौता माना जा रहा है.