Bihar Chunav 2005: तेजस्वी को आंख निकालने और उंगली काटने की धमकी देने वाले ओवैसी के उम्मीदवार तौसीफ आलम कौन?
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम का बयान सुर्खियों में है. उन्होंने एक सभा में तेजस्वी यादव को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर आंख दिखाओगे तो आंख निकाल देंगे. उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है.
  Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 में ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार तौसीफ आलम ने तेजस्वी यादव को धमकी देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. बहादुरगंज सीट से उम्मीदवार तौसीफ के इस बयान ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया. यह बयान उन्होंने चुनाव प्रचार दौरान दिया था. जानिए कौन हैं तौसीफ आलम? AIMIM में उनका क्या रोल है और क्यों उनका बयान चुनावी बहस का केंद्र बन गया है.
तौसीफ आलम का विवादित बयान
एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम ने एक चुनावी सभा में आरजेडी नेता और राघोपुर सीट से प्रत्याशी तेजस्वी यादव को निशाना बनाया था. उन्होंने तेजस्वी को धमकाते हुए कहा था, “अगर कोई आंख दिखाएगा तो आंख निकाल देंगे. अगर कोई उंगली दिखाएगा तो उंगली काट देंगे. अगर जुबान संभालकर नहीं बोलेगा तो जुबान काट दी जाएगी.”
उन्होंने चारा घोटाले का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव को 'चारा चोर का बेटा' भी कहा था. चारा चोर का बेटा तेजस्वी यादव ने हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी को चरमपंथी बोल रहा है. क्या वो भूल गया कि जब उसका बाप लालू यादव मुख्यमंत्री था, उस समय भागलपुर में मुसलमानों का नरसंहार हुआ था.
आलम के इस बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल लाने वाला काम किया है. साथ ही यह बयान अब विवाद बन गया है. यह बयान तौसीफ आलम ने 3 नवंबर को टेढ़ागाछ प्रखंड के नया लोचा हाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था.
दो दिन पहले लगा था पैसा बांटने का आरोप
रविवार को ही उनके ऊपर सभा में पैसे बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद बहादुरगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बावजूद भी उनका जुबान पर काबू नहीं रहा और उन्होंने खुलेआम मंच से तेजस्वी यादव को धमकी दे डाली.
तेजस्वी ने मुसलमानों का अपमान किया - ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने भी तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि मैं 5 बार का सांसद हूं और 2 बार मुझे बेहतरीन सांसद का अवॉर्ड मिला, लेकिन तेजस्वी यादव मुझे चरमपंथी कह रहे हैं. यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि तमाम मुसलमानों का अपमान है.
कौन हैं तौसीफ आलम?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तौसीफ आलम एआईएमआईएम (AIMIM) की ओर से बहादुरगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तौसीफ आलम का जन्म बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज के गरगांव मिलिक गांव में हुआ था. वह 2005 दो बार बहादुरगंज से विधानसभा चुनाव जीते.
फरवरी 2005 का चुनाव जीतने के बाद वे 26 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. त्रिशंकु विधानसभा के कारण अक्टूबर 2005 में दूसरी बार चुनाव हुए. अक्टूबर 2005 के बिहार विधान सभा चुनावों में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और अपनी सीट फिर से बचा ली.
इसके बाद भी 2010 और 2015 में उन्हें क्रमशः तीसरी और चौथी जीत मिली. 2015 के चुनाव में उन्होंने भाजपा के अवध बिहारी सिंह को 13,942 मतों से हराया था. इस बार वो फिर बहादुरगंज से चुनाव लड़ रहे हैं.





