Begin typing your search...

क्रिसमस ईव पर दहली बांग्लादेश की राजधानी, ढाका में बम धमाके में एक युवक की मौत; जाने मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोगबाजार इलाके में फ्लाईओवर से फेंके गए कच्चे बम के विस्फोट में 21 वर्षीय सैफुल सियाम की मौत हो गई. यह घटना तारिक रहमान की ढाका वापसी से ठीक पहले ऐसे समय में हुई है, जब शहर में सुरक्षा पहले से कड़ी थी. पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की तलाश जारी है.

क्रिसमस ईव पर दहली बांग्लादेश की राजधानी, ढाका में बम धमाके में एक युवक की मौत; जाने मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Bangladesh Violence, Dhaka blast, Moghbazar flyover bomb Explosion: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में क्रिसमस ईव पर एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. मोगबाजार चौराहे पर बुधवार शाम हुए कच्चे बम (कॉकटेल बम) विस्फोट में 21 वर्षीय सैफुल सियाम की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना ऐसे समय हुई है, जब बीएनपी नेता तारिक रहमान की ढाका वापसी से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी की गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 7:10 बजे अज्ञात हमलावरों ने मोगबाजार फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर कच्चा बम फेंका. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बम सीधे सैफुल सियाम के सिर पर लगा और उसकी तुरंत मौत हो गई. धमाका हातिरझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू एस्काटन स्थित Assemblies of God (AG) चर्च के पास हुआ.

ये भी पढ़ें :बांग्लादेश चुनाव से पहले उस्मान हादी की हत्या से किसे फायदा? कुछ और ही कहानी बयां कर रहा ढाका-8 सीट का सियासी गणित

हमले के मकसद की जांच में जुटी पुलिस

रामना डिवीजन के डीसीपी मसूद आलम ने बताया कि फ्लाईओवर से एक शक्तिशाली कॉकटेल बम फेंका गया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हमलावरों की पहचान व हमले के मकसद की जांच की जा रही है. इलाके को घेरकर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :देश जल रहा है, सड़कों पर खून है… लेकिन यूनुस को दिख रहा सिर्फ चुनाव, 12 फरवरी की तारीख पर अड़े मुख्य सलाहकार

ऑटो एक्सेसरी शॉप में काम करता था सैफुल

घटना के चश्मदीद, सड़क किनारे चाय की दुकान चलाने वाले फारूक ने बताया कि सैफुल चाय पीने आया था. अचानक जोरदार धमाका हुआ. देखा तो सैफुल जमीन पर गिरा पड़ा था और सिर से खून बह रहा था. पुलिस के अनुसार, सैफुल जाहिद कार डेकोरेशन नामक ऑटो एक्सेसरी शॉप में काम करता था और घटना के वक्त नाश्ता खरीदने निकला था.

ये भी पढ़ें :बांग्लादेश में NCP नेता पर हमले ने खोल दी सियासी-अपराधी गठजोड़ की परतें, शराब, ड्रग्‍स और गायब महिला; तन्‍वी खोलेगी राज

विस्फोट ने सुरक्षा और राजनीतिक तनाव को बढ़ाया

यह हमला तारिक रहमान की बहुप्रतीक्षित वापसी से ठीक पहले हुआ है. पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान पिछले 15 वर्षों से निर्वासन में हैं और चुनाव से महज एक महीने पहले ढाका लौट रहे हैं. इस पृष्ठभूमि में विस्फोट ने सुरक्षा और राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख