तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में एक प्रमुख और प्रभावशाली युवा नेता हैं. वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. तेजस्वी यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2015 में की, जब वह महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बने. इससे पहले वह एक क्रिकेटर भी रह चुके थे और दिल्ली डेयरडेविल्स की आईपीएल टीम का हिस्सा थे.
2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस के महागठबंधन ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. इसके बाद तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने और उन्हें सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए. लेकिन 2017 में जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया, जिससे उनकी सरकार गिर गई और तेजस्वी विपक्ष के नेता बने.
2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन का नेतृत्व किया और राजद को सबसे ज्यादा सीटें दिलाई, हालांकि सरकार बनाने में वे सफल नहीं हो सके. लेकिन 2022 में जब नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़कर राजद के साथ गठबंधन किया, तो तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री बने. उन्होंने रोजगार और शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया.
तेजस्वी यादव अपनी आक्रामक राजनीति और भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं. वे लगातार भाजपा और जदयू पर हमला करते रहते हैं और खुद को युवा और प्रगतिशील नेता के रूप में प्रस्तुत करते हैं. उनका लक्ष्य बिहार में राजद को फिर से सत्ता में लाना और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर दिलाना है.