Begin typing your search...

'उम्मीद है सरकार चुनावी वादे पूरे करेगी', नीतीश कुमार के शपथ लेते ही तेजस्वी यादव ने दी नेक सलाह

Tejashwi Yadav Reaction: बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने के तत्काल बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों को मंत्री बनने की बधाई दी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने का काम करेगी. उन्होंने सरकार से प्रदेश में बेहतर बदलाव लाने की अपील की.

उम्मीद है सरकार चुनावी वादे पूरे करेगी, नीतीश कुमार के शपथ लेते ही तेजस्वी यादव ने दी नेक सलाह
X
( Image Source:  ANI )

Tejashwi Yadav Statement: बिहार में चुनाव संपन्न होने के बाद नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों को भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम के तुरंत बाद विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी और नई सरकार को वादों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करें. ताकि बिहार में लोगों की उम्मीदें साकार हों और राज्यवासियों के जीवन में 'सकारात्मक और गुणात्मक परिवर्तन' आए.

क्या है तेजस्वी का पहला रिएक्शन?

आरजेडी नेता और राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव ने शपथ ग्रहण के बाद सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा, "नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. साथ ही राज्य कैबिनेट में शामिल सभी नए मंत्रियों को भी बधाई. उम्मीद है एनडीए की नई सरकार जिम्मेदारी के साथ लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी.”

बिहार में नई सरकार के अस्तित्व में आने के तत्काल बाद उनका यह पहला बयान है. इसे राजनीतिक शिष्टाचार के साथ-साथ संवाद और जवाबदेही का प्रतीक माना जा सकता है.

अब वादे निभाए सरकार

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स में लिखा है, "उन्हें उम्मीद है कि सरकार अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी.” उन्होंने विशेष रूप से जनता की उम्मीदों और अपेक्षाओं का भी अपने पोस्ट में एनडीए के चुनावी वादे जैसे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य का भी जिक्र किया है.

उनके इस बयान से साफ है कि उन्होंने विपक्ष के रूप में अभी से सरकार पर दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया है. ताकि विकास और सुधार के साथ निरंतरता और गति बनी रहे. बिहार का विकास सिर्फ आर्थिक विकास नहीं, बल्कि गुणवत्ता-आधारित विकास की मांग उन्होंने की है.

इससे पहले जेडीयू प्रेसिडेंट नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक बड़े सेरेमनी में रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और NDA के कई बड़े नेता शामिल हुए. गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कुमार और 26 सदस्यों वाली कैबिनेट को पद की शपथ दिलाई.

सीएम नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली. 26 मंत्रियों में से 14 बीजेपी के, 8 जेडीयू के, लोजपा (रामविलास) के 2, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 1-1 मंत्री और एलजेपीआर के दो मंत्री शामिल हैं. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मुस्लिम चेहरे के रूप में जेडीयू ने जमा खान को मंत्री बनाया है.

बिहारनीतीश कुमारतेजस्वी यादव
अगला लेख