Begin typing your search...

नीतीश मंत्रिमंडल में लेसी, रमा निषाद और श्रेयसी सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन हैं तीनों महिला चेहरे?

बिहार चुनाव संपन्न होने के बाद आज नीतीश सरकार का भी गठन हो गया. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान महिलाएं छाई रहीं. उसका असर अब नवगठित मंत्रिमंडल में देखने को मिल रहा है. नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट में तीन महिलाओं को जगह दी है. जानें उनके बारे में सबकुछ.

नीतीश मंत्रिमंडल में लेसी, रमा निषाद और श्रेयसी सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन हैं तीनों महिला चेहरे?
X

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने नए बिहार मंत्रिमंडल में कई नए और युवा और महिला चेहरों को जगह दी है. महिलाओं की बात करें तो इनमें लेसी सिंह, रमा निषाद और श्रेयसी सिंह का नाम सुर्खियों में हैं. तीनों अलग-अलग सामाजिक, राजनीतिक और पेशेवर पृष्ठभूमि से आती हैं, लेकिन एक समानता यह है कि ये बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा और नया प्रतिनिधित्व लेकर आई हैं. आइए जानते हैं तीनों के बारे में विस्तार से. यह भी जानेंगे कि इनकी क्या है अहमियत?

दरअसल, लेसी सिंह, रमा निषाद और श्रेयसी सिंह सिर्फ तीन चेहरे नहीं बल्कि संदेश हैं कि नई सरकार महिला प्रतिनिधित्व, सामाजिक संतुलन, युवाओं और विकास की नई दिशा पर गंभीर है. इनकी नियुक्ति NDA की राजनीतिक रणनीति, सामाजिक प्रतिबद्धता और भविष्य के नेतृत्व निर्माण का भी प्रतीक है.

1. लेसी सिंह - उभरता हुआ युवा राजनीतिक चेहरा

लेसी सिंह उन नेताओं में शुमार हैं जिन्हें नीतीश सरकार ने युवा प्रतिनिधित्व और संगठनात्मक क्षमता के आधार पर चुना है. राजनीति में सक्रिय रहने के साथ ही लेसी स्थानीय मुद्दों, खासकर शिक्षा, ग्रामीण विकास और महिला-सशक्तिकरण के कामों के लिए जानी जाती हैं. उनकी साफ-सुथरी छवि और जनता से मजबूत कनेक्ट ने उन्हें कैबिनेट में जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. माना जा रहा है कि वे युवाओं और महिला वर्ग को साधने में सरकार के लिए अहम रोल निभाएंगी.

लेसी बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से कई बार की विधायक हैं. नीतीश कुमार की करीबी, मजबूत ग्राउंड नेटवर्क और विकास कार्यों के लिए जानी जाती हैं. ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाती रही है।.

2. रमा निषाद - सामाजिक समीकरण का मजबूत नाम

रमा निषाद बिहार के पिछड़े और मछुआरा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं. संगठन में सक्रिय, जमीनी राजनीति से जुड़े और जनता के बीच लंबे समय तक काम करने का अनुभव रखने वाली रमा निषाद को मंत्रिमंडल में शामिल कर नीतीश कुमार ने सामाजिक संतुलन और OBC–EBC वोटबैंक को मजबूत संदेश दिया है. वे खासकर ग्रामीण आजीविका, नदी क्षेत्रों के विकास और सुरक्षा मुद्दों पर मुखर रही हैं. उनकी एंट्री NDA की सामाजिक इंजीनियरिंग को और मजबूती देती है.

EBC कोटे से आने वाली रमा निषाद समाज से आने वाली युवा नेता. सामाजिक न्याय, महिलाओं के अधिकार और निचले वर्गों के मुद्दों पर सक्रिय रहती हैं. साफ छवि और समुदाय में मजबूत पकड़ के कारण मंत्रिमंडल में शामिल हुई हैं.

3. श्रेयसी सिंह - शूटिंग स्टार से राजनीति तक

श्रेयसी सिंह बिहार की सबसे चर्चित युवा नेताओं में शामिल हैं. वे अंतरराष्ट्रीय शूटिंग चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. खेल जगत में नाम कमाने के बाद वे राजनीति में आईं और तेजी से अपनी पहचान बनाई. श्रेयसी सिंह आरएसएस बैकग्राउंड वाले शक्तिशाली राजनीतिक परिवार से आती हैं, लेकिन उनका अपना करियर (खासकर युवाओं, खेल और विकास) के एजेंडा ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है. कैबिनेट में शामिल होना उनके राजनीतिक सफर का बड़ा पड़ाव माना जा रहा है.

श्रेयसी सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हैं. BJP से विधायक हैं. राजनीतिक विरासत (पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी) और युवाओं में लोकप्रिय हैं. राजनीति में आक्रामक शैली के कारण वह तेजी से उभर कर सामने आई हैं.

बिहारनीतीश कुमार
अगला लेख