नीतीश कुमार के नाम सबसे ज्यादा समय तक बिहार का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह 8 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में सोशल इंजीनियरिंग के जरिए लंबे समय से पकड़ बनाए हुए हैं.
एक मार्च 1951 को नालंदा जिले के कल्याण बिगहा गांव में जन्में नीतीश कुमार के पिता स्वतंत्रता सेनानी थे. नीतीश कुमार की पढ़ाई लिखाई बिहार से ही हुई और 1972 में उन्होंने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब एनआईटी पटना) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की.