तेजस्वी यादव 'लापता'! चुनावी हार के बाद पोस्टर के जरिए BJP का तीखा तंज, बोली- मीडिया से भागते दिखे
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इसी बीच बिहार भाजपा ने सोशल मीडिया पर ‘लापता की तलाश’ पोस्टर साझा कर राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. पोस्ट में उन्हें मीडिया से बचते हुए बताया गया और व्यक्तिगत तंज भी कसा गया. हार के बाद तेजस्वी की कम सार्वजनिक मौजूदगी, पार्टी की अंदरूनी कलह और विदेश यात्रा की खबरों ने इस सियासी विवाद को और हवा दे दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी अब पोस्टर और सोशल मीडिया वार तक पहुंच चुकी है. हार-जीत से आगे निकलकर सियासी लड़ाई अब नैरेटिव की हो गई है, जहां एक पोस्ट, एक लाइन या एक तंज भी बड़ा राजनीतिक संदेश बन जाता है.
इसी माहौल में बिहार भाजपा ने राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर ऐसा पोस्टर साझा किया, जिसने सियासी तापमान और बढ़ा दिया. ‘लापता की तलाश’ जैसे शब्दों के साथ किया गया यह हमला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि चुनाव के बाद बने पावर बैलेंस पर सीधा वार माना जा रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
बीजेपी का पोस्टर: ‘नाम तेजस्वी यादव, पहचान 9वीं फेल’
भाजपा बिहार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए गए पोस्ट में तेजस्वी यादव को ‘लापता’ बताया गया. पोस्ट में उनका नाम लिखते हुए पहचान के तौर पर ‘9वीं फेल’ शब्दों का इस्तेमाल किया गया. साथ ही यह भी दावा किया गया कि उन्हें आखिरी बार मीडिया से बचते हुए देखा गया था. इसे भाजपा का तीखा और निजी सियासी तंज माना जा रहा है.
हार के बाद तेजस्वी की चुप्पी बना मुद्दा
चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने कम नजर आए. इसी को आधार बनाकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि आखिर नेता प्रतिपक्ष कहां हैं. भाजपा ने इस कथित ‘गायब होने’ को राजनीतिक हथियार बनाते हुए सोशल मीडिया पर हवा दी है.
रोहिणी आचार्य के पोस्ट से हलचल
इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट ने राजद की अंदरूनी राजनीति को भी सुर्खियों में ला दिया. उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और राजनीति से दूरी बनाने की बात कही. इन पोस्ट्स को तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ाने वाला फैक्टर माना जा रहा है.
BJP को मिला मौका
चुनावी हार के बाद तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें बागी नेताओं पर कार्रवाई पर चर्चा हुई. लेकिन इसके तुरंत बाद उनकी विदेश यात्रा की खबर सामने आई. भाजपा ने इसी कड़ी को जोड़ते हुए ‘लापता’ पोस्टर के जरिए हमला तेज कर दिया. फिलहाल राजद की ओर से इस पोस्ट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन साफ है कि बिहार की राजनीति अब सोशल मीडिया के मैदान में और आक्रामक होने वाली है.





