पूर्व MP का दामाद, हत्या-गैंगस्टर एक्ट समेत 11 केस और... रमीज नेमत की क्राइम फाइल्स, जिस पर रोहिणी ने लगाए सनसनीखेज आरोप
बिहार चुनाव नतीजों के बाद लालू परिवार में बड़ा तूफान खड़ा हो गया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव और उनके सलाहकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे रिश्ता तोड़ दिया है, जिसमें सबसे विवादित नाम रमीज नेमत का है, जिस पर हत्या सहित 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. रोहिणी का दावा है कि ऐसे लोगों ने RJD की राजनीति और तेजस्वी के फैसलों पर कब्जा कर लिया है. इसी विवाद से परिवार, राजनीति और आपराधिक नेटवर्क की कड़ियां एक साथ सामने आ गई हैं.
Rameez Nemat crime history: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद लालू परिवार में ऐसा तूफान उठा है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. लालू–राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने भाई तेजस्वी यादव से रिश्ता तोड़ दिया और चौंकाने वाले आरोप लगाए.. न सिर्फ तेजस्वी पर, बल्कि उनके सबसे करीबी सलाहकारों पर भी... इसी लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सामने आया है रमीज नेमत का...
रमीज नेता, जो समाजवादी पार्टी के बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर का दामाद है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट तक के 11 मामले दर्ज हैं...
रमीज का खौफनाक रिकॉर्ड:
- बलरामपुर व कौशांबी में कई हत्याओं के आरोप
- पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या का आरोप
- अपने ही क्राइम/बिजनेस पार्टनर शकील अहमद की हत्या का संगीन केस
- यूपी सरकार ने उसकी शीतलापुर वाली प्रॉपर्टी तक कुर्क कर दी
रोहिणी का बड़ा दावा
तेजस्वी के सबसे बड़े फैसलों को रमीज जैसे लोग प्रभावित कर रहे हैं. इसी कारण RJD की हार हुई और उसी के चलते उन्होंने राजनीति और भाई—दोनों से दूरी बना ली.
क्राइम + पॉलिटिक्स + फैमिली ड्रामा = लालू परिवार में बवंडर
रोहिणी ने रमीज पर 'बदसलूकी' तक का आरोप लगा दिया है. अब पूरा तूफान इसी नाम के इर्द-गिर्द घूम रहा है- रमीज नेमत, जिसने UP के क्राइम से सीधा छलांग लगाई बिहार की पावर-पॉलिटिक्स में... परिवार टूट चुका है. राजनीति हिल चुकी है. अब सबकी निगाहें सिर्फ एक सवाल पर है कि क्या लालू इस आग को बुझाएंगे या बिचौलियों और बाहुबलियों का खेल और गहरा होगा?





