Begin typing your search...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे ज्यादा वोट लाकर भी क्यों हार गई RJD? जानें पूरी कहानी

बिहार चुनाव 2025 में आरजेडी सबसे अधिक वोट शेयर हासिल कर भी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई, जबकि एनडीए ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया. आरजेडी के वोट व्यापक रूप से फैल गए, जबकि बीजेपी–जेडीयू ने वोटों को सीटों में बेहतर तरीके से बदला. एलजेपी (रामविलास) और कुशवाहा की वापसी से एनडीए का समीकरण पूरी तरह मजबूत हुआ, वहीं महागठबंधन आंतरिक असहमतियों और वोट ट्रांसफर की कमजोरियों से जूझता रहा. जन सुराज और AIMIM ने कई सीटों पर नतीजे प्रभावित किए, जिससे RJD की स्थिति और कमजोर हो गई.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे ज्यादा वोट लाकर भी क्यों हार गई RJD?  जानें पूरी कहानी
X
( Image Source:  ANI )

Bihar Election 2025, RJD vote share: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 ने एक ऐसा राजनीतिक गणित सामने रखा, जो पहली नज़र में विरोधाभासी लगता है. तेजस्वी यादव की आरजेडी पूरे राज्य में सबसे अधिक वोट पाने वाली पार्टी बनी, करीब 23% वोट शेयर के साथ... लेकिन इतना बड़ा जनसमर्थन उन्हें सिर्फ 25 सीटें दिला पाया, जो पार्टी के इतिहास में सबसे कमजोर प्रदर्शनों में से एक है. दूसरी ओर, एनडीए ने सिर्फ सत्ता बचाई ही नहीं, बल्कि 243 में से 200+ सीटें जीतकर ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया.

हाई वोट शेयर लेकिन कम सीटें- कहां फंस गया RJD का समीकरण?

2020 में RJD ने लगभग 23% वोट लेकर 75 सीट जीती थीं. इस बार लगभग समान वोट शेयर मिला, लेकिन सीटें 50 कम होकर 25 रह गईं. इसका स्पष्ट कारण है- वोट का फैलाव. आरजेडी को इस बार कई सीटों पर दूसरे स्थान पर अधिक वोट मिले. यानी लोकप्रियता बनी रही, लेकिन जीत के लिए जो कंसंट्रेटेड वोट बैंक चाहिए था, वह नहीं मिला. ये स्थिति First Past the Post (FPTP) प्रणाली में आम है- ज्यादा वोट ≠ ज्यादा सीटें... वोट ज्यादा हों, लेकिन जीत के लिए काफी न हों, तो सीटें कम मिलती हैं.

RJD ने सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ा, लेकिन…

इस चुनाव में RJD ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जो सभी दलों में सबसे अधिक रहा. 2020 में उसने 144 सीटें लड़ी थीं. ज्यादा सीटें लड़ने से कुल वोट बढ़ते हैं, लेकिन हारने वाले उम्मीदवार भी वोट जुटाते हैं, जिससे वोट शेयर तो बढ़ता है, पर सीटें नहीं बढ़तीं... इसके उलट, BJP और JDU ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा... कम सीटें लड़कर भी दोनों ने वोटों को जीत में बदला- यानी vote-to-seat efficiency NDA के पक्ष में रही...

NDA का गणित बैठा, MGB का बिगड़ा

इस चुनाव का ‘टर्निंग प्वाइंट’ था- चिराग पासवान की LJP (रामविलास) और उपेंद्र कुशवाहा की RLM का NDA में वापसी... 2020 में LJP और RLM ने NDA से अलग होकर लड़ाई बिगाड़ दी थी... लेकिन 2025 में NDA पूरी तरह एकजुट रही, जिससे, वोट ट्रांसफर बेहतर हुआ और एंटी-इंकम्बेंसी विभाजित होने के बजाय एकतरफा वोट मिले, जिससे RJD और MGB को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा.

JD(U) का ‘रिवर्स स्वीप’- RJD को 59 मुकाबलों में 50 पर हराया

सबसे बड़ा झटका RJD को वहीं लगा जहां उम्मीद नहीं थी, JDU के खिलाफ सीधे मुकाबलों में... 2020 में RJD ने इन सीटों पर दबदबा बनाया था... लेकिन 2025 में JD(U) ने शानदार वापसी करते हुए 59 में से 50 सीटें जीतीं, वोट शेयर 15.39% से बढ़कर 19.25% हो गया और सीटें भी 43 से बढ़कर 85 हो गईं. RJD इस बड़े बदलाव को पढ़ने में विफल रही.

BJP का बिहार में ‘सबसे बड़ा उभार’

BJP ने इस बार 89 सीटें जीतकर बिहार में अपना अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन किया. यह सिर्फ नंबरों की बढ़त नहीं है- यह राजनीतिक शक्ति संतुलन में बड़ा बदलाव है. अब BJP गठबंधन की सबसे मजबूत पार्टी है, JD(U) पहली बार ‘छोटी पार्टी’ की स्थिति में है... बिहार की राजनीति अब Lalu-Nitish नहीं बल्कि BJP-केंद्रित हो गई है.

महागठबंधन की हार: साथी साथ नहीं दे पाए

MGB की असली कमजोरी रही- अंतरिक एकजुटता की कमी. कांग्रेस 61 सीटें लड़कर सिर्फ 6 जीत पाई... वाम दल 2020 जैसी चमक नहीं दिखा पाए... कई जगह ‘friendly fights’ से वोट सीधे NDA में चले गए... सीट बंटवारे में असहमति और भ्रम ने नुकसान बढ़ाया... इससे विपक्ष दिखी जरूर, लेकिन एकजुट नहीं...

Jan Suraaj और AIMIM ने बदले नतीजे

Prashant Kishor की जन सुराज का खाता भले न खुला हो, लेकिन 35 सीटों पर उसके उम्मीदवार के वोट जीत के मार्जिन से ज्यादा थे... इसने कई जगह NDA व MGB दोनों के समीकरण उलट दिए. AIMIM ने भी 1.85 फीसदी वोट शेयर के साथ 5 सीटें जीत ली. AIMIM ने सीमांचल में मुस्लिम वोट का बड़ा हिस्सा खींच लिया, जिससे RJD का MY समीकरण टूट गया.

RJD का जनसमर्थन कम नहीं हुआ, वो सीटों में बदलने की क्षमता खत्म हुई. NDA का संगठन, रणनीति, सही गठबंधन और वोट का सटीक प्रबंधन जीत का कारण बना. वोट शेयर शक्ति दिखाता है और सीटें सत्ता देती हैं. इस चुनाव में RJD के पास शक्ति थी, लेकिन NDA के पास सत्ता का गणित...

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादवनीतीश कुमार
अगला लेख