'मुझसे कोई नहीं छीन सकता', T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. जिसपर काफी सवाल भी उठ रहे थे. वहीं अब गिल ने पहली बार इस सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. गिल अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने टी20 विश्व कप टीम से बाहर किए जाने के बाद पहली बार बयान दिया है. चयन को लेकर चल रही तमाम अटकलों और आलोचनाओं के बीच गिल ने अपनी बात रखी. उन्होंने न सिर्फ चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान किया, बल्कि आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दीं.
26 वर्षीय गिल का टी20 विश्व कप टीम में न चुना जाना कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा. खासतौर पर तब, जब वह हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए टी20 टीम में उप-कप्तान की भूमिका में नजर आए थे. हालांकि टी20 में लगातार खराब प्रदर्शन उनके चयन पर भारी पड़ गया.
टी20 में खराब प्रदर्शन बना बाहर होने की वजह
शुभमन गिल ने साल 2025 में खेले गए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 219 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट 137.26 रहा. सबसे अहम बात यह रही कि इन 15 मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके. चयनकर्ताओं के लिए यही आंकड़े उनके खिलाफ गए.
चयन पर शुभमन गिल की पहली प्रतिक्रिया
टी20 विश्व कप टीम से बाहर किए जाने को लेकर जब शुभमन गिल से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा "मेरा मानना है कि मैं अपने जीवन में बिल्कुल सही जगह पर हूं. और मेरी नियति में जो कुछ भी लिखा है, मुझे लगता है कि उसे मुझसे कोई नहीं छीन सकता. जाहिर है, एक खिलाड़ी के तौर पर आपका यह विश्वास होता है कि अगर आप अच्छा खेलेंगे तो अपनी टीम और अपने देश को जीत दिलाएंगे. लेकिन इसके बावजूद मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं, जो उनका फैसला था. मैं टी20 टीम को शुभकामनाएं देता हूं. और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे हमारे लिए विश्व कप जीतेंगे."
वर्तमान में जीने पर दिया जोर
मीडिया से बातचीत में शुभमन गिल ने कहा "मुझे लगता है कि एक एथलीट होने का मतलब है वर्तमान में जीना. आप जितना अधिक वर्तमान में रहेंगे, चाहे आप मैदान पर हों, बल्लेबाज हों या गेंदबाज, आप उतना ही कम यह सोचेंगे कि आगे क्या होगा या पहले क्या हुआ. इससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है। मैं जितना अधिक इस बात पर ध्यान देता हूं कि इस पल में क्या जरूरी है, उतना ही जीवन सरल और शांतिपूर्ण हो जाता है। और जब जीवन सरल होता है, तो वह ज्यादा खुशहाल भी बनता है."
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. इस सीरीज में एकबार फिर से शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.





