विशाल पुंडीर लगभग 6 साल से मीडिया में कार्यरत हैं, इस दौरान उन्होंने खेल से लेकर राजनीति, नेशनल, इंटरनेशनल और स्टेट के मुद्दों पर खबरें लिखी हैं. विशाल का करियर साल 2019 में न्यूज 1 इंडिया से शुरू हुआ और इस दौरान उन्होंने जनभावना टाइम्स, HNN 24*7, न्यूज इंडिया 24*7 और न्यूज 24 जैसे चैनलों की वेबसाइट पर लेख लिखा. अब विशाल ने अपनी नई पारी की शुरूआत स्टेट मिरर के साथ की है. यहां भी आपकों पहले की तरह सटीक और तेजी से न्यूज पढ़ने को मिलेगी.