Begin typing your search...

Shreyas Iyer की वापसी, रुतुराज बाहर! IND vs NZ ODI Series के लिए Team India का एलान, Shami को फिर किया गया नजरअंदाज

Team India squad for IND vs NZ ODI Series: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया है. श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि रुतुराज गायकवाड़ को बाहर रखा गया है. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. वही, मोहम्मद शमी को फिर से टीम में नहीं चुना गया है. शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे.

Shreyas Iyer की वापसी, रुतुराज बाहर! IND vs NZ ODI Series के लिए Team India का एलान, Shami को फिर किया गया नजरअंदाज
X
( Image Source:  ANI )

India ODI squad for New Zealand 2026 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर की वापसी का है. हालांकि उनकी उपलब्धता बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. वहीं, रुतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है, जो चयन के बाद चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह सीरीज़ 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होगी और साल 2026 में भारत का यह पहला वनडे असाइनमेंट होगा. टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाज़ भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं.

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम

वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि हार्दिक पांड्या फिलहाल 10 ओवर गेंदबाज़ी के लिए फिट घोषित नहीं किए गए हैं और आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका भार नियंत्रित किया जा रहा है.

मोहम्मद सिराज की वापसी, शमी फिर से बाहर

तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद शमी को फिर से स्क्वॉड से बाहर रखा गया है. पेस यूनिट में सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और युवा गेंदबाज़ हर्षित राणा को शामिल किया गया है. स्पिन विभाग की कमान कुलदीप यादव के हाथों में होगी, जबकि ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया है.

नीतीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या की जगह मिला मौका

हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में नीतीश कुमार रेड्डी को सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर विकल्प के रूप में मौका मिला है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और ऋषभ पंत संभालेंगे, जबकि बल्लेबाज़ी क्रम में यशस्वी जायसवाल को टीम में बरकरार रखा गया है.

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर*, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव. श्रेयस अय्यर की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर होगी.

क्रिकेट न्‍यूजविराट कोहलीरोहित शर्मा
अगला लेख