रोहित-विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर फिर मचा बवाल, रॉबिन उथप्पा के बयान से हर कोई रह गया हैरान! बोले- जबरदस्ती हटाया गया...
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर दुनियाभर के करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया था. आईपीएल 2025 के बीच दोनों ने अपनी-अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के बयान से एकबार फिर रोहित-विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वाले फैसले पर बवाल मचता हुआ दिखाई दे रहा है.
Rohit Sharma-Virat kohli Test Retirement: इस साल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर दुनियाभर के करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया था. आईपीएल 2025 के बीच दोनों ने अपनी-अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये दोनों दिग्गज ऐसे अचानक से महज एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. दोनों के संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को काफी ट्रोल किया गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कई पूर्व क्रिकेटर्स को भी रोहित-कोहली का ये फैसला सामान्य नहीं लगा. आखिरी बार दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच खेला था, हालांकि ये सीरीज रोहित-विराट के लिए कुछ खास नहीं रही थी. वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के बयान से एकबार फिर रोहित-विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वाले फैसले पर बवाल मचता हुआ दिखाई दे रहा है.
रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने रोहित-विराट के टेस्ट संन्यास पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा ‘मुझे नहीं पता कि उन्हें जबरदस्ती हटाया गया लेकिन ये साफ तौर पर खुद से अलविदा कहने वाला फैसला नहीं लगा. सच्चाई क्या है, वो खुद ही अपने समय पर इस बारे में बताएंगे. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उनका रिटायरमेंट नेचुरल था. ऑस्ट्रेलिया में जब रोहित शर्मा रन नहीं बना रहे थे, तो मुझे ऐसा लगा कि उन्हें छह महीनों तक ब्रेक लेना चाहिए और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. मेरे मन में बिल्कुल शक नहीं था कि वो वापस आकर रन नहीं बनाएंगे.’
रोहित-विराट को आज है रनों की भूख
उथप्पा इस बात से भी बेहद खुश नजर आए कि इतना कुछ हासिल करने के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंदर अब भी रनों की भूख कायम है. उन्होंने कहा ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली की आंखों में आप भूख देख सकते हैं, जो काफी शानदार बात है. उन लोगों ने बहुत अच्छा किया है और उन्हें आगे भी परफॉर्म करते हुए देखना बढ़िया लगता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी कुछ हासिल किया है.’





