MS Dhoni के कार में दिखी Cigarette की डिब्बी किसकी? साक्षी के बगल में सिगरेट की पैकेट का Viral हुआ Video, मचा बवाल
सलमान खान के जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय एमएस धोनी और पत्नी साक्षी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में कार की पिछली सीट के आर्मरेस्ट पर एक सिगरेट की डिब्बी नजर आई, जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया. कुछ यूजर्स ने इसे धोनी से जोड़ दिया, जबकि कई फैंस ने कहा कि कार में अन्य लोग भी मौजूद थे और बिना पुष्टि किसी नतीजे पर पहुंचना गलत है. इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा दिया है.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका खेल नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के 60वें जन्मदिन के जश्न में शामिल होकर लौटते वक्त धोनी का एक वीडियो सामने आया, जिसने फैंस के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पनवेल स्थित सलमान खान के फार्महाउस पर हुई इस हाई-प्रोफाइल पार्टी के बाद जैसे ही धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ कार में बैठे, वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. इसी दौरान रिकॉर्ड हुए एक वीडियो में कार की पिछली सीट के आर्मरेस्ट पर रखी एक सिगरेट की डिब्बी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया.
VIDEO में क्या दिखा जिसने बढ़ा दिया शक?
वीडियो में साफ दिखता है कि धोनी आगे की सीट पर पत्नी साक्षी के साथ बैठे हैं, जबकि कार में एक और व्यक्ति भी मौजूद है. पीछे की सीट के पास दिखी सिगरेट की डिब्बी ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया. कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या एमएस धोनी सिगरेट पीते हैं?
क्या वाकई धोनी की है सिगरेट?
इस पूरे मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि सिगरेट की डिब्बी धोनी की ही थी. कार में एक से ज्यादा लोग मौजूद थे, ऐसे में यह किसी और यात्री की भी हो सकती है या पहले से वहां रखी गई हो. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गईं. जहां कुछ यूजर्स बिना पुष्टि के कयास लगाने लगे, वहीं बड़ी संख्या में फैंस धोनी के समर्थन में उतर आए. कई लोगों ने लिखा कि एक वीडियो के एक फ्रेम के आधार पर किसी के निजी जीवन पर सवाल उठाना गलत है और अफवाहों से बचना चाहिए.
पुराने किस्सों से जुड़ रहा है नया विवाद
इस चर्चा को हवा इसलिए भी मिली क्योंकि धोनी के हुक्का पसंद करने की बातें पहले उनके कई पूर्व साथी खिलाड़ी बता चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद दुबई ट्रिप्स के दौरान धोनी के हुक्का से जुड़े वीडियो भी सामने आ चुके हैं, हालांकि तब इसे लेकर ज्यादा विवाद नहीं हुआ था. कई क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि ऐसी वायरल अफवाहें धोनी की महान क्रिकेट विरासत के सामने बेहद छोटी हैं. मैदान पर उनकी कप्तानी, शांत स्वभाव और ऐतिहासिक उपलब्धियां ही उन्हें खास बनाती हैं, न कि सोशल मीडिया पर चल रही अटकलें.





