Begin typing your search...

Sir Sir Sir Please Viral MMS कांड का सच क्या? Video देख यूजर्स बोले- रथ रोको 'पार्थ' 2025 अभी गया कहां?

सोशल मीडिया पर पिछले दो महीनों से वायरल अश्लील वीडियो और MMS विवादों की बाढ़ आई हुई है. 19 मिनट 34 सेकेंड और पायल गेमिंग के कथित दुबई MMS कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब इंस्टाग्राम पर “Sir Sir Sir Please Viral MMS” के नाम से नया दावा वायरल हो गया. इस वीडियो को लेकर छात्र-शिक्षक संबंधों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. हालांकि, वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है और यह महज सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों पर आधारित है. Audio Clip को गलत तारीके से पेश किया गया है.

Sir Sir Sir Please Viral MMS कांड का सच क्या? Video देख यूजर्स बोले- रथ रोको पार्थ 2025 अभी गया कहां?
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Dec 2025 7:24 PM IST

Sir Sir Sir Please Viral MMS Audio Clip leak: सोशल मीडिया इन दिनों अश्लील वीडियो विवादों की में लिस्ट में यूं कहें तो शामिल हो चुका है यानी करीब दो महीने से सोशल मीडिया पर Viral अश्लील कांड ने बवाल मचा रखा है हर दिन कोई न कोई अश्लील दावा सामने आ जाता है जिसके बाद सोशल मीडिया पर Viral MMS कांड पर दावे की लाइन लग जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में Sir Sir Sir please viral MMS का दावा बवाल मचा रहा है. जिसके बाद यूजर्स कह रहे हैं कि 2025 अभी गया नहीं है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

Viral 19 मिनट 34 सेकेंड और पायल गेमिंग कथित दुबई वाले MMS कांड का बुखार अभी तक शांत नहीं हुआ था कि इस बीच सोशल मीडिया पर एक और MMS विवाद ने जन्म ले लिया है. सोशल के इस वायरल दावे में Sir Sir Sir please viral MMS का वीडियो कांड चर्चा में है जिसको शर्मसार करने वाला दावा किया जा रहा है जैसे कि एक छात्र और शिक्षक का रिश्ते पर सवाल उठा रहा है हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इस दावे की पुष्टि नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक है.

सोशल मीडिया पर Viral हो रहे वीडियो की बात करें तो एक वीडियो जिसमें एक पैर दिख रहा है और उसमें किसी ने कथित रुप से किसी स्कूल के बच्चे का Audio Clip edit कर लगा दी है ऐसा प्रतीत होता है वहीं इस कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जो यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में जगंल में लगी आग की तरह फैला है. जिसके बाद हर कोई इस वीडियो का लिंक मार रहा है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर शर्मसार करने वाले दावे किए जा रहे हैं. कुछ लोग इस Audio Clip को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं कुछ यूजर्स इस पर क्लिप पर AI द्वारा निर्मित तस्वीर बनाकर कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जिसमें यूजर्स इस वीडियो को खोजने के लिए काफी तेजी से डिमांड की जा रही है और यूजर्स व्यूज के बढ़ाने के चक्कर में कमेंट कर रहे है कि Sir And Student का Viral Full Original Video बायों में मिलेगा?

वायरल
अगला लेख