सोशल मीडिया पर वायरल होने की प्रक्रिया तेज़ी से बदलती डिजिटल दुनिया का हिस्सा बन चुकी है. एक फोटो, वीडियो या पोस्ट कुछ ही मिनटों में लाखों लोगों तक पहुँच जाती है. वायरल कंटेंट न केवल लोकप्रियता दिलाता है, बल्कि समाज, राजनीति, मनोरंजन और बिज़नेस पर भी बड़ा प्रभाव छोड़ता है. अक्सर ऐसे कंटेंट में भावनात्मक, मनोरंजक या विवादित तत्व होते हैं, जो लोगों को शेयर करने के लिए प्रेरित करते हैं. हालांकि, गलत जानकारी और अफवाहें भी तेजी से फैलती हैं, इसलिए जागरूकता और जिम्मेदारी जरूरी है. वायरल ट्रेंड्स आज के समय में जनमत और मार्केटिंग रणनीतियों को भी दिशा दे रहे हैं.