महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें प्यार से 'कैप्टन कूल' कहा जाता है, भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनका जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची, झारखंड में हुआ था. एक छोटे से शहर से आने वाले धोनी ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई. वह अपनी शानदार विकेटकीपिंग, आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन कप्तानी के लिए जाने जाते हैं.
धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और जल्द ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में छा गए. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी नाबाद 91 रनों की पारी हमेशा याद की जाती है. धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, जिन्होंने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, लेकिन वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं और टीम का नेतृत्व करते हैं. धोनी की बेजोड़ शांतचित्तता, निर्णायक क्षमताएं और शानदार रणनीतियां उन्हें क्रिकेट के इतिहास में एक दिग्गज खिलाड़ी बनाती हैं. उनका सफर हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणादायक है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.