क्या करके मानेंगे थाला? पहले एड और अब फिल्म, करण जौहर के लिए MS Dhoni बने 'लवर ब्वॉय'
क्रिकेट और फिर धमाकेदार एड के बाद जल्द ही एमएस धोली करण जौहर की फिल्म में नजर आ सकते हैं, क्योंकि खुद डायरेक्टर ने थाला का एक लवर ब्वॉय के तौर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी के हाथों में बैलून है और वह कैप लगाए नजर आ रहे हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्टिंग के मामले में धोनी भी कमाल हैं. अब वह कुछ नया और धमाकेदार करने जा रहे हैं. जहां उन्होंने करण जौहर के साथ प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसमें वह लवर ब्वॉय का रोल प्ले कर रहे हैं. डायरेक्टर ने धोनी के इस नए अवतार की झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी एक रोमांटिक अवतार में नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत टेक्स्ट से होती है. 'पहली बार रोमांटिक अवतार में एमएस धोनी और उसके बाद धोनी कहते हैं, तुम जो साथ चलती हो, हर सफर खूबसूरत बन जाता है.'
फैंस के रिएक्शन
कुछ फैंस को थाला का यह नया अवतार पंसद आया है. जबकि दूसरों ने माही का मजाक बनाया. जहां एक यूजर ने कहा 'बीटाउन में धर्मा का नया नेपो बेबी'. वहीं, दूसरे ने लिखा ' धोनी क्रिकेट में यंग टैलेंट की जगह ले रहे हैं और अब एक्टिंग के मामले में भी ऐसा ही कर रहे हैं'.
एमएस धोनी का 'एनिमल' अवतार
हाल ही में एमएस धोनी ईमोटरैड इलेक्ट्रिक साइकिल में का एड किया, जिसमें संदीप रेड्डी वांगा भी नजर आए. एड में धोनी ने 'एनिमल' में रणबीर कपूर के लुक की याद दिलाते हुए लंबे बाल रखे, और एक फेमस लाइन बोली' सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं'. इस एड ने माही के फैंस को हैरान कर दिया है.