Aishwarya Rai की प्रेग्नेंसी से डिप्रेशन में था यह शख्स, जमकर काटा बवाल, फिर एक्ट्रेस के ससुर ने लगाई थी फटकार
भंडारकर का कहना था कि ऐश्वर्या ने उनसे अपनी प्रेग्नेंसी छुपा के रखी. भंडारकर ने निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया कि ऐश्वर्या ने उन्हें अपनी प्रेग्नेंट होने के बारे में पहले से नहीं बताया, जिसके बारे में उन्हें मीडिया रिपोर्टों से पता चला.

साल 2012 में आई मधुर भंडारकर की आई फिल्म 'हीरोइन' में करीना कपूर नजर आई, वूमेन सेंट्रिक यह फिल्म बॉलीवुड की चकाचौंध में छिपी काली सच्चाई को उजागर करती है. करीना ने फिल्म एक माही अरोड़ा का किरदार निभाया है, जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस होते हुए इंडस्ट्री के ग्लैमर, संघर्ष का सामना करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि मधुर भंडारकर की पहली पसंद करीना नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन थी.
निर्माता और ऐश्वर्या के बीच विवाद की शुरुआत 2011 में भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' से ऐश्वर्या के बाहर निकलने से हुई थी, क्योंकि वह प्रेग्नेंट थीं. ऐश्वर्या ने मुख्य भूमिका के लिए साइन किया था और इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कान फिल्म फेस्टिवल में बहुत धूमधाम से की गई थी. हालांकि, जब उन्होंने बताया कि वह चार महीने की प्रेग्नेंट हैं, तो इससे फिल्म की शूटिंग शेड्यूल बाधित हो गई, जिससे तनाव पैदा हो गया.
18 करोड़ रुपये का नुकसान
भंडारकर का कहना था कि ऐश्वर्या ने उनसे अपनी प्रेग्नेंसी छुपा के रखी. भंडारकर ने निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया कि ऐश्वर्या ने उन्हें अपनी प्रेग्नेंट होने के बारे में पहले से नहीं बताया, जिसके बारे में उन्हें मीडिया रिपोर्टों से पता चला. उन्होंने कहा कि फिल्म के मांग वाले सीन, जिसमें स्मोकिंग और बहुत ज्यादा ट्रैवेलिंग शामिल है, उनके हेल्थ के लिए रिस्क पैदा करते हैं और प्रेग्नेंसी के बढ़ने के साथ शूटिंग करना चैलेंजिंग होता. भंडारकर का दावा था कि ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी छुपाने की वजह से उन्हें भारी वित्तीय तनाव झेलना पड़ा. जिसमें प्रोडक्शन हाउस, यूटीवी के लिए 6 करोड़ रुपये से 18 करोड़ रुपये तक के नुकसान का हुआ और शूटिंग पहले मुताबिक और भी लेट शुरू हुई.
ऐश्वर्या के नाम का इस्तेमाल
हालांकि जहां ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी से मधुर इतना भड़के हुए थे उस दौरान एक्ट्रेस के ससुर और दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन उनके बचाव में आए. जिन्होंने मीडिया में भंडारकर बड़ा सवाल किया था कि क्या कॉन्ट्रैक्ट सच में एक्टर्स को शादी करने या बच्चे पैदा करने से रोक सकते हैं? ऐश्वर्या के एक करीबी सोर्स ने स्पष्ट किया कि केवल कुछ दिनों की शूटिंग, ज्यादातर फोटोशूट, पूरी हुई थी, जिससे भारी नुकसान के दावों पर विवाद हुआ. ऐश्वर्या खुद कथित तौर पर इस बात से परेशान थीं कि उन्हें अनप्रोफेशनल बताया गया साथ इस फिल्म से बाहर निकालने के बावजूद पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर उनके नाम का इस्तेमाल किया गया.