Begin typing your search...

MS Dhoni का बॉलीवुड डेब्यू! The Chase के टीजर में एक्शन अवतार लुक VIRAL, फैंस ने कहा, उफ्फ यकीन नहीं हो रहा...

MS Dhoni Bollywood Debut: एम.एस. धौनी और आर. माधवन ने हाल ही में एक साथ एक्शन अवतार में दिखाई दिए, जिससे यह आशंका तेज हो गई है कि धोनी बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं. दरअसल वह The Chase के टीजर में नजर आए जो उनके नए प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

MS Dhoni का बॉलीवुड डेब्यू! The Chase के टीजर में एक्शन अवतार लुक VIRAL, फैंस ने कहा, उफ्फ यकीन नहीं हो रहा...
X
( Image Source:  actormaddy )

MS Dhoni Bollywood Debut: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस उनकी एक झलक पाते ही खुशी से पागल हो जाते हैं. दुनिया भर में उनके लाखों फैंस हैं. अब धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक्टर आर. माधवन के साथ फिल्मी हीरो की तरह एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं.

वीडियो देखकर फैंस कह रहे हैं क्या धोनी अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वह The Chase के टीजर में नजर आए जो उनके नए प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका निर्देशन वासन बाला ने किया है.

धोनी का नया प्रोजेक्ट

एम.एस. धौनी और आर. माधवन The Chase टीजर में ब्लैक आउटफिट, गन, चश्मे और बुलेटप्रूफ जैकेट में दिखाई देते हैं. जैसे वे किसी मिशन के लिए तैयार हों. वे कई विज्ञापनों में दिख चुके हैं और तमिल फिल्म GOAT में एक कैमियो भी कर चुके हैं. लेकिन The Chase उनकी अब तक की सबसे प्रमुख ऑन-स्क्रीन एंट्री माना जा रहा है.

अन्य मीडिया रिपोर्टों ने यह भी बताया है कि ‘The Chase’ में धोनी का यह रोल फैंस के लिए एक नया, जिसे देख लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर टीजर रिलीज

इंस्टाग्राम पर टास्क फोर्स ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ‘The Chase’ टीजर को शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा, एक मिशन. दो लड़ाके. सीट बेल्ट बांध लो- एक जंगली, धमाकेदार पीछा शुरू. द चेज- टीजर आ गया है. निर्देशक- वासन बाला. जल्द आ रहा है.

टीजर को देखकर एमएस धोनी के फैंस दीवाने हो गए है. वह धोनी को नए लुक और रोल में देखने को बेताब हैं. हालांकि सभी कन्फ्यूज भी हैं कि ये कोई फिल्म है, वेब सीरीज है या फिर कोई विज्ञापन. खैर ये तो आगे ही पता चलेगा. फिलहाल तो धोनी का लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है.

यूजर्स का रिएक्शन

‘The Chase’ टीजर में धोनी को देखकर फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा, उफ्फ यकीन नहीं हो रहा... मेरे दो सबसे पसंदीदा व्यक्ति एक ही फ्रेम में. दूसरे ने कहा, मैडी सर, माही भाई, वाह कॉम्बो. तीसरे ने कहा कि यह एक फिल्म होना बेहतर है क्योंकि ट्रेलर बहुत रोमांचक है. चौथे ने लिखा, माही भाई इसके बुरे सुशांत सिंह राजपूत की बायोपीक करदो.

bollywoodमहेंद्र सिंह धोनी
अगला लेख