अभी रिटायरमेंट के मूड में नहीं हैं 44 साल के धोनी! IPL की शुरू की तैयारी, नेट पर पैड बांधकर प्रैक्टिस करते आए नजर- VIDEO
महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2026 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वे नेट्स में अभ्यास करते नजर आए. JSCA ने उनका वीडियो शेयर कर उन्हें झारखंड की शान बताया.
‘Look Who Is Back’ , 44 साल की उम्र में IPL 2026 की तैयारी में जुटे महेंद्र सिंह धोनी
MS Dhoni Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज और आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े चेहरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 44 वर्षीय धोनी एक बार फिर नेट्स में बल्लेबाज़ी करते नजर आए, जिसका वीडियो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है.
वीडियो में धोनी पूरी तरह से पैड्स पहनकर अभ्यास करते दिखे. JSCA ने इंस्टाग्राम पर क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा, “Look who is back. Pride of JSCA: Mahendra Singh Dhoni.” अभ्यास से पहले धोनी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और झारखंड के बल्लेबाज़ सौरभ तिवारी से बातचीत करते हुए भी देखा गया. इसके बाद वह नेट्स में उतरकर बल्लेबाज़ी अभ्यास करते नजर आए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, लेकिन IPL में निरंतर मौजूदगी
धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन आईपीएल में उनकी मौजूदगी लगातार बनी हुई है. CSK के साथ उनका रिश्ता आईपीएल के सबसे लंबे और सफल जुड़ावों में से एक माना जाता है. धोनी अब भी टीम के लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं. मैदान पर और मैदान के बाहर, दोनों जगह वे अपनी भूमिका निभाते हैं.
CSK को दिलाए 5 IPL खिताब
कप्तान के तौर पर धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार IPL चैंपियन बनाया, जिससे फ्रेंचाइज़ी लीग की सबसे सफल टीमों में शामिल हो गई. हालांकि, IPL 2025 का सीजन CSK के लिए बेहद निराशाजनक रहा. टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही.
2025 में धोनी का बल्ला भी रहा शांत
IPL 2025 में धोनी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने 13 पारियों में 196 रन बनाए, औसत 24.50 और स्ट्राइक रेट 135.17 रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 नाबाद था. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर धोनी ने एक बार फिर टीम की कमान संभाली.
IPL में धोनी का शानदार करियर
हालिया संघर्ष के बावजूद धोनी का IPL रिकॉर्ड शानदार बना हुआ है. उन्होंने अब तक 278 मैचों में 5,439 रन बनाए हैं. उनका औसत 38.80, स्ट्राइक रेट 137.45, 24 अर्धशतक और सर्वोच्च स्कोर 84 नाबाद रहा है.
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं धोनी
धोनी भारतीय क्रिकेट के आधुनिक युग के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उन्होंने भारत को 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताया. उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्म भूषण, पद्म श्री और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.





