Begin typing your search...

विराट कोहली को खुद होटल छोड़ने आए MS Dhoni, सोशल पर छाया Video; फैंस कर रहे कमेंट

पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया रांची पहुंच चुकी है. वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने खिलाड़ियों के लिए डिनर पार्टी रखी. इस दौरान विराट कोहली रांची में एमएस धोनी के घर पहुंचे. डिनर के बाद धोनी खुद कार चलाकर विराट को होटल तक छोड़ने आए, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

विराट कोहली को खुद होटल छोड़ने आए MS Dhoni, सोशल पर छाया Video; फैंस कर रहे कमेंट
X
( Image Source:  X/@ImTanujSingh )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 28 Nov 2025 8:34 AM

टीम इंडिया के दो बड़े सितारे विराट कोहली और ऋषभ पंत को शनिवार रात पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने डिनर के लिए अपने रांची स्थित घर पर बुलाया. वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले तीनों दिग्गजों की यह मुलाकात फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रही. सोशल मीडिया पर जैसे ही धोनी और कोहली एक साथ वीडियो वायरल हुआ, क्रिकेट फैंस में पुरानी यादें ताजा हो गईं.

कोहली लंदन से सीधे शुक्रवार को रांची पहुंचे और अगले ही दिन धोनी से मिलने ऋषभ पंत संग उनके घर गए. मुलाकात के बाद धोनी खुद विराट कोहली को टीम होटल तक छोड़ने पहुंचे, जिसके बाद यह वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गया.

धोनी-कोहली की मुलाकात ने जीता फैंस का दिल

धोनी और कोहली की दोस्ती हमेशा से भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास रही है. लंबे समय बाद दोनों दिग्गजों को एक साथ देखकर फैंस उत्साह से झूम उठे और कमेंट सेक्शन में “Captain Cool Meets King Kohli” और “Golden Era Vibes” जैसे मैसेज करने लग गए.

तीनों खिलाड़ियों ने रांची में काफी समय एक साथ बिताया और डिनर के दौरान पुराने मैचों, टीम मैनेजमेंट और भविष्य की रणनीतियों को लेकर भी बातचीत हुई.

कोहली की फॉर्म पर नजर

टीम इंडिया ने रांची में पिछला इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के रूप में खेला था. उस दौरान विराट कोहली अपने बेटी अकाय के जन्म की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. इस बार वनडे सीरीज में कोहली की फॉर्म पर सबकी नजरें टिकी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में कोहली शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.

केएल राहुल करेंगे कप्तानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया शुभमन गिल के बिना उतरने वाली है. गिल को पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में इंजरी हो गई थी, जिसके चलते वे अब इस सीरीज से भी बाहर रहने वाले हैं. गिल की जगह वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख