Begin typing your search...

कौन हैं विराट कोहली के पुराने मित्र सौरभ तिवारी? रांची एयरपोर्ट पर वायरल हुआ वीडियो तो यूजर्स ने शेयर किया 17 साल पुरानी पोस्ट

रांची एयरपोर्ट पर वायरल हुए वीडियो में विराट कोहली को रिसीव करते दिखे उनके पुराने दोस्त और U-19 विश्वकप साथी सौरभ तिवारी. वीडियो सामने आते ही फैंस ने 17 साल पुरानी यादें ताज़ा करते हुए पोस्ट शेयर करनी शुरू कर दीं. 2008 के U-19 वर्ल्ड कप में कोहली के साथ खेलने वाले तिवारी कभी भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा नाम माने जाते थे. IPL में धमाकेदार खेल दिखाने के बाद अब वे झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन में सचिव हैं.

कौन हैं विराट कोहली के पुराने मित्र सौरभ तिवारी? रांची एयरपोर्ट पर वायरल हुआ वीडियो तो यूजर्स ने शेयर किया 17 साल पुरानी पोस्ट
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 27 Nov 2025 5:11 PM

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली रांची पहुंचे, जहां उनका स्वागत करने पहुंचे उनके पुराने दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हुआ ये गर्मजोशी भरा मिलन सोशल मीडिया पर छा गया है. दोनों के बीच हुई मुलाक़ात ने फैंस को उनके अंडर-19 वाले दिनों की याद दिला दी.

यह वही सौरभ तिवारी हैं, जिन्होंने विराट कोहली के साथ 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी. लंबे समय से क्रिकेट की सुर्खियों से दूर रहे तिवारी अब क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय हैं. लेकिन जैसे ही वे कोहली से मिले- एक पल में पूरा इंटरनेट इस नॉस्टैल्जिया में डूब गया.

2008 U-19 वर्ल्ड कप से मिली पहचान

सौरभ तिवारी 2008 के अंडर-19 विश्व कप में भारत की जीत का अहम हिस्सा थे, जिसे विराट कोहली ने नेतृत्व किया था. बाएं हाथ के इस दमदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर देश भर का ध्यान खींचा था. उनकी उसी परफॉर्मेंस ने उन्हें घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल तक पहुंचाया.

IPL में हुई धमाकेदार एंट्री- ‘यंग धोनी’ कहकर हुई थी तुलना

तिवारी ने 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ अपना IPL करियर शुरू किया और 2010 में टीम के लिए नियमित चेहरे बन गए. उनकी हार्ड-हिटिंग को देखकर उन्हें ‘यंग धोनी’ तक कहा गया. बाद में वे 2011 से 2013 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा बने- जहां वे फिर विराट कोहली के साथ खेले. टॉप-लेवल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सौरभ तिवारी अब झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव हैं और राज्य में क्रिकेट डेवलपमेंट को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

फैंस का रिएक्शन - 'ओह! ये तो कोहली का U-19 साथी है!'

कोहली और तिवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल है. फैंस ने हैरत और खुशी दोनों जताई. आसमान-नीले सूट में जो आदमी दिख रहा है, कोई नहीं जानता कि वह कोहली का U-19 साथी है. अरे, ये तो एयरपोर्ट पर सौरभ तिवारी हैं! 'सौरभ तिवारी तो बिल्कुल करण औजला जैसे लग रहे हैं!' यह रीयूनियन फैंस के लिए यादों का खज़ाना साबित हुआ है. जडेजा ने कभी माना था. 'धोनी और कोहली के बाद भारत का अगला आइकन बनेगा तिवारी'.

कुछ महीने पहले आर. अश्विन के साथ बातचीत में रवींद्र जडेजा ने सौरभ तिवारी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हर कोई विराट की बात कर रहा था, लेकिन मैं सच में सोचता था कि सौरभ तिवारी भारतीय क्रिकेट की अगली बड़ी पहचान होंगे. जडेजा ने तिवारी की पावर, शांत स्वभाव और खास बल्लेबाज़ी शैली की तारीफ करते हुए कहा कि 'मुझे पूरा यक़ीन था कि उनके पास लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल होने के लिए हर योग्य गुण मौजूद थे.”

जडेजा ने माना कि आज तक उन्हें नहीं पता कि तिवारी अपने संभावित मुकाम तक क्यों नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनका विश्वास आज भी कायम है- धोनी और कोहली के बाद तिवारी भारत के अगले क्रिकेटिंग आइकन बन सकते थे. कोहली की रांची में एंट्री पहले ही भारी भीड़ के बीच हुई थी. अब तिवारी के साथ उनकी ये मुलाक़ात फैंस के जोश को और बढ़ा रही है, क्योंकि टीम इंडिया एक और बड़े घरेलू मिशन की तैयारी में जुट चुकी है.

विराट कोहली
अगला लेख