क्या जाने वाली है गौतम गंभीर की कुर्सी? साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद BCCI सूत्र का बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर काफी सवाल उठ रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर की कुर्सी जा सकती है, जिसको लेकर अब बीसीसीआई सूत्र का बड़ा बयान सामने आया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर काफी सवाल उठ रहे हैं. कोलकाता और गुवाहाटी में मिली करारी हार ने भारतीय टीम की तैयारी, रणनीति और बल्लेबाजी पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक, हर जगह गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं।
हालांकि बढ़ते दबाव और बर्खास्तगी की अटकलों के बीच BCCI सूत्र का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसने गंभीर के भविष्य को लेकर उठ रही चर्चाओं पर काफी हद तक रोक लगा दी है. सूत्रों के अनुसार, गंभीर को हटाने का कोई प्लान नहीं है और वे टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे.
'गंभीर ही रहेंगे टीम इंडिया के कोच'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में क्लीन स्वीप के बाद गंभीर को हटाए जाने की मांग उठने लगी थी, लेकिन BCCI ने साफ किया है कि बोर्ड कोच में बदलाव की योजना नहीं बना रहा. एक BCCI सूत्र ने NDTV से बात करते हुए कहा “हम अभी गौतम गंभीर को बदलने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वह टीम को फिर से बना रहे हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक है.” सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड खिलाड़ियों और कोच दोनों पर भरोसा बनाए रखना चाहता है और फिलहाल किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है.
टीम के खराब प्रदर्शन पर होगी गंभीर के साथ बैठक
रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका सीरीज की हार के बाद गंभीर और टीम मैनेजमेंट के साथ जल्द ही एक मीटिंग की जाएगी. इस मीटिंग में टीम के हालिया प्रदर्शन की समीक्षा, बल्लेबाजी और रणनीति में कमियों की पहचान, भविष्य की तैयारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा व्हाइट-बॉल सीरीज के बाद चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की संयुक्त बैठक भी होगी.
अफवाहों पर लगा विराम
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वीवीएस लक्ष्मण रेड-बॉल फॉर्मेट के लिए गंभीर की जगह ले सकते हैं. उनको टेस्ट टीम इंडिया का नया कोच बनाया जा सकता है लेकिन BCCI का ताजा रुख देखकर यह साफ हो गया है कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है. बोर्ड का मानना है कि टीम को फिर से मजबूत करने का समय दिया जाना चाहिए और गंभीर को पूरा सपोर्ट मिलेगा.





