संन्यास से पहले आखिरी AO! ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में हारे स्टान वावरिंका, फ्रिट्ज़ ने बराबर किया हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में स्टान वावरिंका का सफर तीसरे दौर में खत्म हो गया. उन्हे टेलर फ्रिट्ज़ ने चार सेट में हराकर चौथे दौर में जगह बनाई.
Australian Open 2026: प्रोफेशनल टेनिस से इस साल के अंत में संन्यास लेने जा रहे स्विस दिग्गज स्टान वावरिंका का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 का सफर तीसरे दौर में समाप्त हो गया. शनिवार को खेले गए मुकाबले में 40 वर्षीय वावरिंका को छठी वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज़ ने चार सेट में शिकस्त दी.
मेलबर्न के जॉन कैन एरिना में खेले गए इस मुकाबले में फ्रिट्ज़ ने 7-6, 2-6, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.मुकाबले के दौरान फ्रिट्ज़ की दमदार सर्विस और निर्णायक मौकों पर आक्रामक खेल वावरिंका पर भारी पड़ा.
ऑस्ट्रेलियन ओपन में वावरिंका का कैसा रहा सफर?
वावरिंका ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिंगल्स डेब्यू किया था और 2026 में उनका यह सफर 45 जीत और 19 हार के रिकॉर्ड के साथ समाप्त हुआ. उन्होंने 2014 में यहां अपना इकलौता ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था, जबकि 2015 और 2017 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. यह पांचवीं बार था जब वावरिंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में बाहर हुए।
ग्रैंड स्लैम में वावरिंका का रिकॉर्ड
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन वावरिंका का कुल ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड 160 जीत और 72 हार का रहा है. वह एक बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में उपविजेता भी रह चुके हैं. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स में अगली बार वह फ्रेंच ओपन में नजर आएंगे.
फ्रिट्ज़ ने रचा नया मुकाम
इस जीत के साथ टेलर फ्रिट्ज़ का ऑस्ट्रेलियन ओपन रिकॉर्ड 19-9 हो गया है. वह करियर में तीसरी बार मेलबर्न में चौथे दौर या उससे आगे पहुंचे हैं. कुल मिलाकर ग्रैंड स्लैम में फ्रिट्ज़ का रिकॉर्ड अब 67 जीत और 37 हार का है. यह 10वीं बार है जब वह किसी ग्रैंड स्लैम में चौथे दौर या उससे आगे पहुंचे हैं. फ्रिट्ज़ एक बार ग्रैंड स्लैम फाइनल भी खेल चुके हैं.
हेड-टू-हेड बराबरी पर
ATP टूर पर दोनों खिलाड़ियों के बीच अब हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 2-2 से बराबर हो गया है. यह दोनों की ग्रैंड स्लैम में दूसरी भिड़ंत थी. इससे पहले 2016 विंबलडन में वावरिंका ने फ्रिट्ज़ को हराया था.
वावरिंका ने की 3 गलती
फ्रिट्ज़ ने मुकाबले में 30 ऐस लगाए, जबकि वावरिंका ने 15 ऐस जड़े. डबल फॉल्ट के मामले में वावरिंका ने 3 और फ्रिट्ज़ ने सिर्फ 1 गलती की. दोनों खिलाड़ियों ने 7 में से 2 ब्रेक पॉइंट का फायदा उठाया. फ्रिट्ज़ ने पहली सर्विस पर 85% और दूसरी सर्विस पर 51% अंक जीते. उन्होंने कुल 59 विनर्स लगाए, जबकि वावरिंका के नाम 45 विनर्स रहे. हालांकि, अनफोर्स्ड एरर्स में फ्रिट्ज़ (42) वावरिंका (29) से ज्यादा रहे.





