Begin typing your search...

CSK Squad 2026: ऑक्शन के बाद ऐसा दिख रहा है चेन्नई का स्क्वाड, अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार अनुभवी नहीं बल्कि युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर सीएसके ने 28 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए. अब ऑक्शन के बाद सीएसके का स्क्वाड काफी मजबूत दिख रहा है.

CSK Squad 2026: ऑक्शन के बाद ऐसा दिख रहा है चेन्नई का स्क्वाड, अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 17 Dec 2025 8:41 AM IST

CSK Squad 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी रणनीति से सभी को चौंका दिया है. सालों से अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों पर सीमित खर्च करने वाली यह फ्रेंचाइजी इस बार पूरी तरह युवा जोश पर दांव लगाती नजर आई. ऑक्शन में सीएसके ने न सिर्फ भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश किया, बल्कि टीम की रीढ़ को और मजबूत करने की स्पष्ट झलक भी दिखाई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

खास बात यह रही कि चेन्नई ने दो नए और युवा चेहरों पर कुल 14.20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बड़ी रकम खर्च की, जो टीम की पारंपरिक रणनीति से बिल्कुल अलग है. विदेशी खिलाड़ियों के चयन में भी फ्रेंचाइजी ने संतुलन और जरूरत के हिसाब से पैसा लगाया, जिसके चलते आईपीएल 2026 के लिए सीएसके का स्क्वाड पिछले सीजन की तुलना में ज्यादा मजबूत और संतुलित नजर आ रहा है.

युवा खिलाड़ियों पर चेन्नई का बड़ा दांव

मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे बड़ा दांव विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा पर खेला, जिन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया. कार्तिक मिडिल ऑर्डर में नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं और उन्हें भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा के विकल्प के रूप में चेन्नई ने प्रशांत वीर को भी 14.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर अपने साथ जोड़ा. प्रशांत वीर ने हालिया घरेलू और लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है.

घरेलू क्रिकेट के सितारों पर भरोसा

सीएसके ने घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार सरफराज खान को सिर्फ 75 लाख रुपये में खरीदकर एक स्मार्ट डील की. सरफराज की निरंतरता और अनुभव मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती दे सकता है. इसके अलावा अमन खान और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों को जोड़कर टीम ने भारतीय कोर को और गहराई दी है.

विदेशी खिलाड़ियों का संतुलित चयन

विदेशी खिलाड़ियों के मामले में चेन्नई ने हमेशा की तरह समझदारी दिखाई. फ्रेंचाइजी ने मैट हेनरी, अकील हुसैन और मैथ्यू शॉर्ट को अपने स्क्वाड में शामिल किया है. ये खिलाड़ी गेंदबाजी और ऑलराउंड विकल्प के तौर पर टीम को जरूरी संतुलन प्रदान करेंगे.

रिटेन किए गए खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, महेंद्र सिंह धोनी, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मुकेश चौधरी.

IPL 2026 ऑक्शन में CSK ने खरीदे ये खिलाड़ी

कार्तिक शर्मा – 14.20 करोड़

प्रशांत वीर – 14.20 करोड़

राहुल चाहर – 5.20 करोड़

अकील हुसैन – 2 करोड़

मैट हेनरी – 2 करोड़

मैथ्यू शॉर्ट – 1.50 करोड़

सरफराज खान – 75 लाख

जकारी फॉल्केस – 75 लाख

अमन खान – 40 लाख

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख