IPL 2026 Auction: अर्श से फर्श पर पहुंचे वेंकटेश अय्यर, RCB ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा; एक सीजन में हो गया करोड़ों का घाटा
आईपीएल 2026 ऑक्शन में आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले अय्यर केकेआर टीम का हिस्सा थे और आईपीएल 2025 में केकेआर ने वेंकटेश पर 23य75 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और केकेआर ने उनको रिलीज कर दिया था.
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियो की नीलामी दुबई के अबू धाबी में हो रहा है. ऑक्शन में कुल 359 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, लेकिन 77 खिलाड़ी ही इसमें से बिकने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर इस बार सबसे बड़ी बोली लगी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
वहीं केकेआर से रिलीज होने के बाद वेंकटेश अय्यर इस बार आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. पिछली बार केकेआर ने अय्यर पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लगाई थी, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जिसके बाद अय्यर को केकेआर ने रिलीज कर दिया था.
वेंकटेश अय्यर को RCB ने खरीदा
आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए वेंकटेश अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. वहीं आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है. इस सीजन वेंकटेश आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले आईपीएल 2025 में केकेआर ने अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन एक ही सीजन के बाद इस खिलाड़ी को तगड़ा घाटा हुआ है. उनकी सैलरी में इस बार 16.75 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिलने वाली है.
वेंकटेश अय्यर ने 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से वह केकेआर की अहम कड़ी रहे हैं। 2021 से 2025 तक उन्होंने टीम के लिए 62 मैच खेले, 29.95 के औसत से 1468 रन बनाए और 1 शतक तथा 12 अर्धशतक जमाए। इस दौरान उनके नाम 3 विकेट भी दर्ज हैं। आईपीएल 2026 में अब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जर्सी पहनते हुए नजर आएंगे.
वेंकटेश अय्यर का केकेआर में सफर
वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए कुल 62 मैच खेले और महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनका स्ट्राइक रेट और निरंतर रन बनाने की क्षमता टीम के लिए बड़ी संपत्ति रही. 1 शतक और 12 अर्धशतकों के अलावा उन्होंने कभी-कभी गेंदबाजी से भी टीम की मदद की.
पिछले सीजन का प्रदर्शन
पिछले साल 2025 में अय्यर ने 11 मैचों में 7 पारियों में 142 रन बनाए. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने उनका उपयोग उनके वास्तविक कौशल के अनुसार नहीं किया. ऊपरी क्रम में न खेलने के कारण वह केवल एक अर्धशतक ही बना पाए.





