Begin typing your search...

IPL Auction 2026: आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी, क्या इस बार टूट जाएगा रिकॉर्ड? जानें कब होगा मिनी ऑक्शन

आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. मिनी ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि, सभी 10 टीमें मिलकर अधिकतम 77 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती हैं. देखने वाली बात होगी क्या इस बार कोई मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ पाता है.

IPL Auction 2026: आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी, क्या इस बार टूट जाएगा रिकॉर्ड? जानें कब होगा मिनी ऑक्शन
X
( Image Source:  X/ @mufaddal_vohra )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 15 Dec 2025 12:42 PM

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 के लिए होने वाला मिनी ऑक्शन इस बार क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले इस ऑक्शन को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीति लगभग तय कर ली है. करोड़ों रुपये की बोली, चौंकाने वाले फैसले और नए रिकॉर्ड इस मिनी ऑक्शन में सब कुछ देखने को मिल सकता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है, लेकिन स्लॉट सीमित हैं. यही वजह है कि जिन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव लगाएंगी, उनके लिए मुकाबला बेहद कड़ा रहने वाला है. खासतौर पर उन खिलाड़ियों पर नजरें टिकी होंगी, जो टी20 क्रिकेट में अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.

359 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, सिर्फ 77 को मिलेगा मौका

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि, सभी 10 टीमें मिलकर अधिकतम 77 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती हैं. इससे साफ है कि हर फ्रेंचाइजी बेहद सोच-समझकर बोली लगाएगी और हर फैसला टीम की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.

40 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये

इस मिनी ऑक्शन में 40 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये तय किया है. ऐसे में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने की पूरी संभावना है. बड़े बेस प्राइज और सीमित स्लॉट्स के चलते ऑक्शन का तापमान पहले से ही बढ़ा हुआ है.

आईपीएल मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

  1. मिशेल स्टार्क – 24.75 करोड़ रुपये (KKR, 2024)
  2. पैट कमिंस – 20.50 करोड़ रुपये (SRH, 2024)
  3. सैम कुरेन – 18.50 करोड़ रुपये (PBKS, 2023)
  4. कैमरन ग्रीन – 17.50 करोड़ रुपये (MI, 2023)
  5. बेन स्टोक्स – 16.25 करोड़ रुपये (CSK, 2023)
  6. क्रिस मॉरिस – 16.25 करोड़ रुपये (RR, 2021)

KKR और CSK के पास सबसे ज्यादा पैसा

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास अन्य टीमों की तुलना में ज्यादा पर्स बचा हुआ है. ऐसे में ये दोनों फ्रेंचाइजियां बड़े नामों पर खुलकर बोली लगा सकती हैं और ऑक्शन की दिशा बदल सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इस ऑक्शन के लिए 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा है. दमदार बल्लेबाजी के साथ-साथ प्रभावशाली गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें टी20 क्रिकेट का बेहद खतरनाक खिलाड़ी बनाती है. यही वजह है कि कई टीमें उन पर बड़ा दांव खेल सकती हैं.

रचिन रवींद्र और कूपर कोनोली भी रेस में

कैमरन ग्रीन के अलावा रचिन रवींद्र और कूपर कोनोली जैसे युवा और विस्फोटक खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजियों की नजरों में हैं. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं और टी20 क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं. ऐसे में इन पर भी मोटी रकम खर्च होने की पूरी उम्मीद है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख