टीम इंडिया में तिलक वर्मा कैसे भर रहे रोहित और कोहली की जगह? ऐसे बन रहे सेलेक्टर्स की पहली पसंद
टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहद कम समय में अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है. जिसके बाद तिलक वर्मा की तुलना अब दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा से होने लगी है. कुछ फैंस का मानना है कि तिलक टीम इंडिया में रोहित और विराट की जगह को भर रहे हैं.
टीम इंडिया में तिलक वर्मा की एंट्री को लेकर अक्सर उनकी तुलना रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से की जाती है, लेकिन हकीकत इससे कहीं आगे की है. तिलक न तो सीधे तौर पर इन सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने आए हैं और न ही खुद को किसी एक भूमिका तक सीमित कर रहे हैं. वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए तैयार हो रहे एक शांत और भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभर रहे हैं. एशिया कप 2025 के फाइनल में खेली गई उनकी वो नाबाद पारी आज भी फैंस को याद है जो विराट कोहली की याद दिलाती है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
तिलक वर्मा टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनके पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता है तो समय आने पर स्लो और अहम पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने की भी. विराट कोहली को ऐसा कई बार करते हुए देखा गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखते ही तिलक वर्मा ने जिस संयम, समझदारी और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की है उसने चयनकर्ताओं से लेकर फैंस तक को प्रभावित किया है. दबाव की परिस्थितियों में शांत रहना और टीम की जरूरत के मुताबिक खेलना उनकी सबसे बड़ी पहचान बनती जा रही है.
रोहित और कोहली अच्छा मिश्रण
तिलक वर्मा को रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकल्प मानना जल्दबाजी होगी. दरअसल, वह उन युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अनुभव बटोर रहे हैं और टीम इंडिया की अगली पीढ़ी की नींव रख रहे हैं. उनका फोकस खुद को लगातार बेहतर बनाने और हर मौके का सही इस्तेमाल करने पर है. ऐसे में तिलक को रोहित और कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण माना जा सकता है.
वनडे और टी20 का भरोसेमंद नाम
वनडे और टी20 क्रिकेट में तिलक वर्मा ने मिडिल ऑर्डर में अहम योगदान देकर अपनी उपयोगिता साबित की है. मुश्किल समय में पारी संभालना, रन गति को बनाए रखना और अंत तक टिककर खेलना ये गुण उन्हें टीम के लिए बेहद मूल्यवान बनाते हैं. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य की योजनाओं का अहम हिस्सा मान रहा है.
टेस्ट क्रिकेट की ओर बढ़ते कदम
तिलक वर्मा को सिर्फ सीमित ओवरों के खिलाड़ी के रूप में नहीं देखा जा रहा. जिस तकनीक और धैर्य के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी की है, उससे यह चर्चा तेज हो गई है कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. उनकी खेल शैली उन्हें एक संभावित ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बनाती है.





