बुमराह ने रचा इतिहास, हार्दिक के 100 छक्के और तिलक वर्मा के 1000 रन पूरे... IND Vs SA 1st T20I में हुई रिकॉर्ड्स की बौछार
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में 101 रन से करारी शिकस्त दी. हार्दिक पंड्या ने मुश्किल पिच पर कमाल की पारी खेली. उनके अलावा बाकी बल्लेबाज़ टाइमिंग के लिए जूझते दिखे, लेकिन पंड्या की पारी भारत की जीत की नींव साबित हुई. चेज में दक्षिण अफ्रीका की हालत बेहद खराब रही... लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई. यह हार दक्षिण अफ्रीका की टी20 इतिहास में 100+ रन से छठी हार है, जिसमें से तीन भारत के खिलाफ हैं.
India vs South Africa 1st 20I Highlights: भारत ने पांच मैचों की टी20I सीरीज़ की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की. उसने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रन से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम को शुरुआत में कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेलकर मैच की पूरी कहानी बदल दी... जहां बाकी बल्लेबाज़ टाइमिंग के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं हार्दिक की कंट्रोल भरी अटैकिंग पारी ने भारत को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की. इसके बाद गेंदबाज़ों ने जिम्मेदारी संभाली और मैच पूरी तरह भारत की मुट्ठी में आ गया.
साउथ अफ्रीका की टॉप ऑर्डर शुरुआत में ही बिखर गई. क्विंटन डी कॉक, स्टब्स, मार्करम और मिलर 50 रन से पहले ही पवेलियन लौट चुके थे. ब्रेविस ने एक छोर संभालकर संघर्ष तो किया, लेकिन लगातार गिरते विकेट और बढ़ती रन रेट के कारण अफ्रीका पूरे समय पीछा करता ही रह गया. अंत में पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ऑल आउट हो गई. यह साउथ अफ्रीका का टी-20 में सबसे कम स्कोर है. दोनों टीमों के गेंदबाज़ों ने परिस्थितियों का बेहतरीन इस्तेमाल किया, लेकिन भारत की जीत की नींव हार्दिक पांड्या की पारी ने रखी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
रिकॉर्ड्स और स्टैट्स
टी20I में SA के 100 से कम के ऑल-आउट स्कोर
- 74 vs IND, कटक, 2025
- 87 vs IND, राजकोट, 2022
- 89 vs AUS, जोहान्सबर्ग, 2020
- 95 vs IND, जोहान्सबर्ग, 2023
- 96 vs AUS, केप टाउन, 2020
- 98 vs SL, कोलंबो, 2018
साउथ अफ्रीका अब तक 6 T20I 100 से ज्यादा रनों के अंतर से हार चुका है, जिनमें 3 हार भारत के खिलाफ हैं.
भारत के खिलाफ सबसे कम ऑल-आउट स्कोर (टी20I)
- 57 - UAE, दुबई, 2025
- 66 - NZ, अहमदाबाद, 2023
- 70 - IRE, डबलिन, 2018
- 74- SA, कटक, 2025
- 80 - ENG, कोलंबो, 2012
भारत के विकेटकीपर द्वारा एक टी20I में सबसे ज्यादा डिसमिसल
- 5 - MS धोनी vs ENG, 2018
- 4 - MS धोनी vs AFG, 2010
- 4 - MS धोनी vs PAK, 2012
- 4 - MS धोनी vs SL, 2017
- 4 - दिनेश कार्तिक vs ENG, 2022
- 4 - जितेश शर्मा vs SA, 2025
हार्दिक पांड्या बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
हार्दिक पांड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा, “मुझे अपने शॉट्स पर भरोसा था. विकेट में स्पाइस था, इसलिए टाइमिंग और कैलकुलेटेड रिक्स जरूरी थे. पिछले 6–7 महीने फिटनेस के लिहाज से शानदार रहे हैं. NCA में 50 दिन की मेहनत का नतीजा आज दिखा.” हार्दिक ने कहा, “मेरे लिए हमेशा टीम पहले आती है, खिलाड़ी हार्दिक बाद में... मौका मिले तो मैं पूरी कोशिश करता हूं कि देश के लिए अपना बेस्ट दूं. कुछ दिन अच्छे जाते हैं, कुछ नहीं, लेकिन मेरा माइंडसेट वही रहता है.”
महाराज के खिलाफ लगाए गए छक्के पर हार्दिक ने कहा, “मैं जानता था कि वह अक्षर के करीब नहीं आएंगे. अगर गेंद मेरे आर्क में आती, तो जाना ही था. यह कैलकुलेटेड शॉट था और इससे टीम को मोमेंटम मिला. हम 20–25 रन आगे हो गए थे. यह पूरा खेल गेमस्मार्टनेस का था.”
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का लिया फैसला
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था. भारत को शुरुआती झटका जल्द ही लग गया, जब पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर उप कप्तान शुभमन गिल महज 4 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर 5 रन था. कप्तान सूर्यकुमार यादव को एनगिडी ने 12 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. अभिषेक शर्मा ने 17, तिलक वर्मा ने 26, अक्षर पटेल ने 23, शिवम दुबे ने 11 और जितेश शर्मा ने नाबाद 10 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.
बुमराह-अर्शदीप, वरुण और अक्षर को 2-2 विकेट
साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह नतमस्तक हो गई. 68 रन पर 6 विकेट गंवाने वाली टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गई. क्विंटन डी कॉक ने 0, मार्करम -स्टब्स ने 14-14, डेवाल्ड ब्रेविस ने 22, डेविड मिलर ने 1, डोनोवन फरेरा ने 5, मार्को यान्सन ने 12. केशव महाराज ने 0, एनरिक नॉर्त्जे ने 1 और लूथो सिपाम्ला ने 2 रन बनाए. एनगिडी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट लिया.
बुमराह के टी-20 में 100 विकेट पूरे
जसप्रीत बुमराह ने टी-20 में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वे अब तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, दुनिया में यह कारनामा उनसे पहले केवल टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और शाहीन शाह अफरीदी ने किया है. बुमराह ने अब तक 52 टेस्ट में 234 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 81 टी-20 इंटरनेशनल में 101 विकेट चटका चुके हैं. वे टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं. उनसे आगे अर्शदीप सिंह हैं, जिन्होंने 107 विकेट चटकाए हैं.
तिलक वर्मा के टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे
तिलक वर्मा के टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे हो गए हैं. वे 25 साल की उम्र से पहले यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. तिलक ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. वे टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय बन गए हैं.
हार्दिक पांड्या ने टी-20 में लगाए 100 छक्के
हार्दिक पांड्या टी-20 में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं. उनसे आगे रोहित शर्मा (205), सूर्यकुमार यादव (155) और विराट कोहली (124) हैं.





